रायगढ़ के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग , दूर तक दिख रहीं लपटें

Huge fire in transformer store area of ​​Raigarh :रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की ओर से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दे रहा। 

author-image
Marut raj
New Update
Huge fire in transformer store area of ​​Raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Huge fire in transformer store area of ​​Raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई। एक ट्रांसफॉर्मर के बाद धीरे-धीरे आग दूसरे ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच गई। दूर से आग की लपटें देखी जा रही थीं। फायर ब्रिगेड की ओर से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दे रहा। 

ये खबर भी पढ़ें... सरकार शराब की 67 नई दुकानें खोल रही...12500 करोड़ की कमाई का टारेगेट

 

साल 2023 में भी लगी थी आग


जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे कोतरा रोड स्थित गजानंद पुरम काॅलोनी के पीछे बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग देखी गई। आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप धारण कर लिया। दूर तक धुआं नजर आने लगा।

ये खबर भी पढ़ें... ITBP की 38वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। आग की लपटे इतनी बढ़ चुकी थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो रहा था। 2023 में भी ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग लगी थी। 

ये खबर भी पढ़ें... PHE इंजीनियर की गर्दन कटी, होली मनाने आया था घर, 2 टुकड़ों में मिला शव

स्टोर एरिया कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा के अनुसार फील्ड से जो खराब ट्रांसफॉर्मर आते हैं, वही यहां रखे हुए थे। शुरुआती आकलन में करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है।  उनका कहना है कि यह घटना असमाजिक तत्वों के कारण हुई होगी। फिलहाल, जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... कोर्टयार्ड मैरियट होटल में अमीरजादों की करतूत, FIR दर्ज

CG News Raigarh News रायगढ़ न्यूज raigarh news in hindi रायगढ़ न्यूज इन हिंदी cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live