/sootr/media/media_files/2025/03/19/VNJIkjRMZShwzLIfEgGp.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर की करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम पर बांट रही है। बेशकीमती जमीन को औने पौने दाम पर सरकारी और निजी संस्थाओं को आवंटित किया जा रहा है। श्री श्री रविशंकर की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को 50 करोड़ की 40 एकड़ जमीन रियायती दर पर दी जा रही है।
हाल ही में श्री श्री रविशंकर की रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात में यह सौदा तय हो चुका है। जल्द ही एमओयू भी साइन हो जाएगा। श्रीश्री रविशंकर को इस जमीन पर काम शुरु करने के लिए 10 साल का समय भी दिया जा रहा है। वहीं सत्य सांई हेल्थ केयर सेंटर को 5 एकड़ जमीन भी निशुल्क आवंटित की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
कौड़ियों में करोड़ों की जमीन
विष्णु सरकार को नवा रायपुर बसाने की इतनी जल्दी है कि उसने अपनी बेशकीमती जमीन को औने पौने दाम पर बांटना शुरु कर दिया है। अटल विकास प्राधिकरण रियायती दर पर सरकारी और निजी संस्थाओं को लगातार जमीन का आवंटन कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में करोड़ों की जमीन आवंटित की जा चुकी है। हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का कार्यक्रम रायपुर में हुआ था। श्रीश्री रविशंकर की मुलाकात सीएम विष्णुदेव साय से भी हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें... आयुर्वेदिक कॉलेज यौन शोषण का मुद्दा विधानसभा में उठा...प्राचार्य आरोपी
इस मुलाकात में एक सौदा भी हो गया। समाज कल्याण,आध्यात्मिक उन्नति और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था आर्ट ऑफ लिविंग को सरकार बेहद रियायती दर पर 50 करोड़ की 40 एकड़ जमीन भी देने जा रही है। जल्द ही इसका एमओयू भी होने वाला है।
आर्ट ऑफ लिविंग से आर्ट ऑफ गिविंग
जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के सेक्टर 39 के ग्राम खंडवा में आर्ट ऑफ लिविंग उत्कृष्टता केंद्र के लिए 40 एकड़ जमीन को चिन्हांकित किया गया है। इस जमीन की कीमत 50 करोड़ है। लेकिन समाज कल्याण और जनसेवा के लिए इसे बेहत रियायती दरों पर दिया जा रहा है। सरकार ने यह भी तय किया है कि इस संस्था को निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। आर्ट ऑफ लिविंग को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 10 सालों का वक्त दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार
सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच आजीविका मिशन व ग्रामीण छत्तीसगढ़ का कल्याण विषय का करार किया जाएगा। इसका जिम्मा सरकार ने सुशासन व अभिसरण विभाग को सौंपा गया है। सरकार मानती है कि यह केंद्र छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया के नक्शें पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रुप में स्थापित करेगा। इस केंद्र की स्थापना से लोगों को रोजगार मिलेगा। देश और विदेश के पर्यटकों के आने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
श्री सत्य सांई ट्रस्ट को निशुल्क जमीन
श्री सत्य साई हेल्थ व एजुकेशन ट्रस्ट नवा रायपुर में अस्पताल संचालित करता है। सरकार ने अस्पताल के लिए ट्रस्ट को पांच एकड़ जमीन निशुल्क आवंटित की है। बिल्डर को भी रिहायशी कॉलोनी बनाने के लिए 75 एकड़ जमीन आवंटित की जा रही है। सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना के लिए 10 एकड़ इलेक्ट्रीकल और होम एप्लायंस के लिए 25 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। साइंस सिटी बनाने के लिए 25 एकड़ के साथ ही ईडी, एसीबी मुख्यालय और डाटा सेंटर के लिए भी जमीन दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत