HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए

HDFC bank manager arrested Raipur : रायपुर में HDFC बैंक के एक मैनेजर ने धोखाधड़ी की है। उसने चेक के सहारे फर्जी तरीके से लाखों रुपए उनके खाते से निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
HDFC bank manager arrested Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

HDFC bank manager arrested Raipur : रायपुर में HDFC बैंक के एक मैनेजर ने धोखाधड़ी की है। उसने चेक के सहारे फर्जी तरीके से लाखों रुपए उनके खाते से निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोपी ने 3 साल में 6 ग्राहकों को अपना शिकार बनाया है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... BJP के नवीन अग्रवाल बने जिला पंचायत अध्यक्ष,चंद्राकर को 2 वोट से हराया

6 अकाउंट होल्डरों को बनाया निशाना

पुलिस के अनुसार रविश शाह ने थाने में शिकायत दी। इसमें उन्होंने बताया कि वह देवेंद्र नगर में ब्रांच मैनेजर के पद में हैं। 2020 में ब्रांच मैनेजर नितिन देवांगन पिता जीवन दास देवांगन था। उसने 6 अकाउंट होल्डरों के बिना सहमति से उनके चेक बुक हासिल कर लिए। फिर फर्जी तरीके से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। जब ऑडिट किया गया तो इस मामले का खुलासा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 188 जजों के ट्रांसफर, देखें कौन सुनेगा अब आपका केस

78 लाख लौटाए, 4 लाख देने से मुकरा 

इस बात की जानकारी जब बैंक को हुई तो उन्होंने आरोपी को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद आरोपी ने करीब 78 लख रुपए बैंक को वापस लौटाए। लेकिन 4 लाख देने से मुकर गया। इसके बाद इस मामले में शिकायत हुई और आरोपी को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। इस मामले पुलिस अब आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें... चार्टर प्लेन का किराया दिया 250 करोड़, मिड डे मील के लिए निकले 50 पैसे

FAQ

रायपुर में HDFC बैंक के मैनेजर ने किस तरह की धोखाधड़ी की ?
रायपुर में HDFC बैंक के मैनेजर नितिन देवांगन ने 6 ग्राहकों के बिना सहमति के उनके चेक बुक्स हासिल किए और फर्जी तरीके से उनके खातों से पैसे ट्रांसफर कर अपने खाते में डाल लिए। यह धोखाधड़ी तीन सालों में की गई थी।
आरोपी ने कितने पैसे बैंक को वापस किए और किस राशि को देने से मना किया ?
आरोपी ने बैंक को 78 लाख रुपए वापस किए, लेकिन 4 लाख रुपए देने से मना कर दिया।
इस धोखाधड़ी का खुलासा कैसे हुआ और पुलिस ने क्या कदम उठाया ?
जब बैंक का ऑडिट हुआ, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद बैंक ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया और पुलिस ने आरोपी को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया

HDFC Bank fraud | raipur hdfc bank manager fraud | एचडीएफसी बैंक | रायपुर एचडीएफसी बैंक मैनेजर ठगी | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

CG News raipur hdfc bank manager fraud रायपुर एचडीएफसी बैंक मैनेजर ठगी cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live HDFC Bank fraud एचडीएफसी बैंक