/sootr/media/media_files/2025/03/20/DOv47a77EAkK9Grj9k4w.jpg)
Civil Judge Transfer List 2025 : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 188 जजों के तबादले का आदेश जारी किया है। ट्रांसफर में 4 जिलों के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीशों को भी बदला गया है। 8 अलग-अलग आदेश जारी कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन तक ट्रांसफर हुए हैं।
4 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 सीजेएम रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जजों के भी तबादला आदेश जारी किए गए हैं। 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन के भी तबादले हुए हैं।
सूरजपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े को बस्तर (जगदलपुर) का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। किरण चतुर्वेदी प्रोसिडिंग ऑफिसर छत्तीसगढ़ स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल रायपुर को कोंडागांव जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
राजनांदगांव की फैमिली कोर्ट की जज विनीता वार्नर को सूरजपुर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
दुर्ग के फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश गिरिजा देवी मरावी को मुंगेली का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है।
CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर सहित चार अफसरों के ट्रांसफर
देखें किसे कहां भेजा गया
हाईकोर्ट ने संबंधित न्यायिक अधिकारियों को नए पदस्थापन स्थल पर जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक ये फैसला न्यायिक कार्यों में सुधार और सुचारू संचालन के उद्देश्य से लिया गया है।
बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार
रायपुर जिपं अध्यक्ष : BJP ने अग्रवाल और कांग्रेस ने चंद्राकर को उतारा
FAQ
नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, फोर्स ने 22 नक्सलियों को मार गिराया
बिलासपुर हाईकोर्ट | Bilaspur High Court | Chhattisgarh High Court | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today