CG BREAKING : ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी...बिजली गिरने से एक की मौत

weather news update rain hailstorm : शुक्रवार और शनिवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई स्थानों पर बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
weather news update rain hailstorm the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

weather news update rain hailstorm : छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज बदल गया है। बलरामपुर जिले में आज यानी शुक्रवार 21 मार्च 2025 की सुबह जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि से लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। वहीं, ओले से आम, महुआ और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पेंड्रा में भी जमकर बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई है।

ये खबर भी पढ़ें... HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए

इन जगहों पर ओलावृष्टि का अलर्ट

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार और शनिवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई स्थानों पर बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश से होकर गुजर रही टर्फ लाइन (द्रोणिका) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से नमी आ रही है। इसके असर से रायपुर में गर्मी में थोड़ी कमी आई है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया


 बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत

बलरामपुर के गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया। दोनों चादों के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। मौसम खराब होने पर वे झोपड़ीनुमा घर में बारिश से बचने रुके थे। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए।

ये खबर भी पढ़ें... BJP के नवीन अग्रवाल बने जिला पंचायत अध्यक्ष,चंद्राकर को 2 वोट से हराया

FAQ

बलरामपुर जिले में 21 मार्च 2025 को मौसम में क्या बदलाव आया ?
21 मार्च 2025 को बलरामपुर जिले में ओलावृष्टि हुई, जिससे लहसुनपाट और सामरीपाट के इलाके कश्मीर की तरह नजर आने लगे। ओलावृष्टि से आम, महुआ और सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है, और पेंड्रा में भी जमकर बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई।
ओलावृष्टि का अलर्ट किन-किन स्थानों के लिए जारी किया गया है ?
ओलावृष्टि का अलर्ट शुक्रवार और शनिवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई स्थानों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी है।
बलरामपुर में बिजली गिरने से किसकी मौत हुई और हादसे में कौन घायल हुआ ?
बलरामपुर के गणेशमोड़ में बिजली गिरने से 60 वर्षीय इरफान खान की मौत हो गई, जबकि उनका साथी 45 वर्षीय हसनात खान घायल हो गए। दोनों चादों के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे और खराब मौसम के कारण एक झोपड़ी में बारिश से बचने के लिए रुके थे, तभी यह हादसा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 188 जजों के ट्रांसफर, देखें कौन सुनेगा अब आपका केस

CG BREAKING | ओलावृष्टि से नुकसान | ओलावृष्टि और बारिश के आसार | बलरामपुर न्यूज | सरगुजा न्यूज | सरगुजा न्यूज इन हिंदी | chances of hailstorm and rain | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news today | cg news live news | cg news live 

CG News बलरामपुर न्यूज सरगुजा न्यूज chances of hailstorm and rain ओलावृष्टि और बारिश के आसार Rain सरगुजा न्यूज इन हिंदी cg news in hindi Hailstorm ओलावृष्टि ओलावृष्टि से नुकसान ओलावृष्टि का अलर्ट cg news hindi cg news today CG BREAKING cg news live news cg news live