सरकार की नहीं उतरी चुनाव की खुमारी , जनसुनवाई शुरू करना भूले अफसर

Revenue cases are not being heard : आचार संहिता के कारण तहसील व कलेक्टोरेट में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो रही थी। आचार सहिंता हट चुकी है, लेकिन राजस्व मामलों की सुनवाई शुरू नहीं हुई है।

author-image
Marut raj
New Update
Revenue cases not being heard the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Revenue cases are not being heard : आचार संहिता के कारण तहसील व कलेक्टोरेट में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो रही थी, इस कारण राजस्व के पेडिंग मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वजह से पक्षकारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, किसानों समेत लोगों के कई जरूरी काम अटके हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... राजस्व निरीक्षक प्रमोशन घोटाले की EOW-ACB ने की FIR दर्ज

लंबित मामले लगातार बढ़ रहे 

पेंडिंग मामलों की बात की जाए तो रायपुर में 9 हजार से अधिक मामले लंबित हैं। अब अफसर इसके पीछे यह तर्क दे रहे हैं कि राजस्व विभाग से संबंधित अफसरों की निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यों में ड्यूटी लगा दी गई थी। इस कारण सुनवाई पूरी तरह से ठप रही।

आचार संहिता में 20 हजार से अधिक प्रकरण और बढ़े हैं। वहीं आचार संहिता हटने के बाद पहले दिन राजस्व से संबंधित 1019 प्रकरणों पर सुनवाई होनी थी। इसके लिए सभी पक्षकारों को सुनवाई की तारीख 15 दिन पहले दी गई थी, लेकिन अफसरों की मनमानी के कारण मात्र 151 प्रकरणों पर ही सुनवाई हो पाई। बाकी के 868 प्रकरणों पर सुनवाई नहीं हो सकी। 

ये खबर भी पढ़ें... HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए

इन सभी प्रकरणों पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई है।  वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग 1 लाख 57 हजार राजस्व के मामले पेडिंग हैं। हालांकि ये आंकड़े मार्च में 1 लाख 45 हजार के आस-पास थे। क्योंकि आचार संहिता के दौरान मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी है। 

ये खबर भी पढ़ें... पुलिसवाले के परिवार को काटने वाले कुलदीप साहू की बैरक में मोबाइल-गांजा


इन जिलों में ज्यादा मामले पेंडिंग


रायपुर जिले में राजस्व संबंधी प्रकरण सबसे ज्यादा लंबित हैं। यहां 9500 प्रकरण लंबित हैं। इसी प्रकार दुर्ग में 8500 से अधिक, बिलासपुर में 6500 से अधिक, महासमुंद जिले में 5000 से अधिक, रायगढ़ में 5900 से अधिक, सरगुजा में 9000 से अधिक, बालोद जिले में 5000 से ज्यादा प्रकरण लंबित हैं। वहीं बाकी के जिलों में 2 हजार के आस-पास मामले पेडिंग हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... CG BREAKING : ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी...बिजली गिरने से एक की मौत

रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news in hindi रायपुर न्यूज raipur news in hindi cg news hindi Raipur News cg news live आचार संहिता CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज cg news live news