/sootr/media/media_files/2025/03/21/oAjrOsp3DC4t6S3imiLx.jpg)
Mobile ganja found in Kuldeep Sahu's barrack in Ambikapur Central Jail : अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू और दीपक नेपाली की बैरक में मोबाइल और गांजा मिला है। कुलदीप वही आरोपी है, जिसने सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी को तलवार से काट डाला था। पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाई और खौलता तेल डालकर जला दिया था। वहीं, दीपक नेपाली दुर्ग का कुख्यात अपराधी है।
ये खबर भी पढ़ें... राजस्व निरीक्षक प्रमोशन घोटाले की EOW-ACB ने की FIR दर्ज
चार जेल प्रहरियों को किया सस्पेंड
सेंट्रल जेल में अपराधियों के बैरक में अय्याशी का सामान मिलने के बाद 4 जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर और एसपी योगेश पटेल ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। अंबिकापुर सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड में संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रहरियों से मिलने के बाद 17 मार्च को बैरक की जांच की गई। हाई प्रोफाइल बैरक में दोहरे हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली को रखा गया है। बैरक के टॉयलेट सीट में मोबाइल और गांजा छिपाकर रखा गया था।
ये खबर भी पढ़ें... HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए
कैसे पहुंचा अय्याशी का सामान
सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा बैरक वह बैरक है, जहां कुख्यात अपराधियों को कड़ी निगरानी में रखा जाता है। इस बैरक तक मोबाइल और गांजा कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने कहा कि मोबाइल और गांजा मुलाकातियों के माध्यम से या जेल के किसी कर्मी के माध्यम से पहुंच सकता है। पेशी के दौरान भी मोबाइल और गांजा उन तक पहुंच सकता है। इसकी जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... बाइक सवार आमने-सामने टकराए , डेढ़ साल की मासूम सहित 3 की मौत
लापरवाही के आरोप में चार सस्पेंड
जेल अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल और गांजा को जेल प्रबंधन ने ही पकड़ा है। मामले की जांच के दौरान लापरवाही के आरोप में 3 प्रहरियों को 20 मार्च को सस्पेंड किया है। जिन प्रहरियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें भूपेंद्र सिंह अयाम, नरेंद्र वर्मा और अरूण कश्यप शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... CG BREAKING : ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी...बिजली गिरने से एक की मौत
अंबिकापुर न्यूज | Ambikapur Central jail News | अंबिकापुर सेंट्रल जेल न्यूज | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today