बाइक सवार आमने-सामने टकराए , डेढ़ साल की मासूम सहित 3 की मौत

Bhilai Baloud Bike Accident : बाइक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा, जबकि दूसरे का सिर सड़क पर टकराने से फट गया।

author-image
Marut raj
New Update
Bhilai Baloud Bike Accident the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhilai Baloud Bike Accident : छत्तीसगढ़ के बालोद में धमतरी मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में हासिर शैय्यद (25) और आनंद कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भिलाई पावर हाउस के रहने वाले थे।

ये खबर भी पढ़ें... HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए

नसबंदी ऑपरेशन कराने जा रहे थे बाइक से

हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार भिलाई से 6 राइडर्स 3 बाइक से केशकाल के लिए निकले थे। वहीं बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद के निकले थे।

सांकरा गांव के पास राइडर्स की बाइक और अक्षय की बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। पीछे से आ रही बाइक भी अनकंट्रोल होकर टकरा गई। हादसे में 2 राइडर और एक मासूम की जान चली गई।

ये खबर भी पढ़ें... BJP के नवीन अग्रवाल बने जिला पंचायत अध्यक्ष,चंद्राकर को 2 वोट से हराया

बाइक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा, जबकि दूसरे का सिर सड़क पर टकराने से फट गया। हादसे के बाद पुलिस मृतकों के शव और बाइक को पिकअप वाहन में ले गई।

घायलों में भिलाई सेक्टर-2 निवासी जतिन और सेक्टर-8 निवासी रोहन पारिजात शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन बाइकर्स तेज रफ्तार में राइडिंग कर रहे थे। लापरवाही से बाइक चलाने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया

केशकाल घूमने जा रहे थे बाइकर्स

घायल रोहन परिजात ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ भिलाई से केशकाल घूमने जा रहे थे। सुबह 7 बजे यात्रा शुरू हुई थी। वह दूसरी बाइक पर पीछे बैठे थे, जबकि हासिर शैय्यद और आनंद कुमार आगे की बाइक पर सवार थे।

शैय्यद की बाइक की टक्कर होने के बाद वह और जे जतिन अनकंट्रोल होकर गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। फिलहाल, शवों को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है, जहां परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 188 जजों के ट्रांसफर, देखें कौन सुनेगा अब आपका केस

छत्तीसगढ़ न्यूज | भिलाई न्यूज | दुर्ग-भिलाई न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | Bhilai News | Durg-Bhilai News | chhatisgarh durg bhilai news 

cg news in hindi Bhilai News दुर्ग-भिलाई न्यूज cg news hindi cg news live CG News Durg-Bhilai News छत्तीसगढ़ न्यूज भिलाई न्यूज cg news today chhatisgarh durg bhilai news cg news live news
Advertisment