CGMSC घोटाला, ईडी ने जब्त की शशांक चोपड़ा और परिवार की 40 करोड़ की संपत्ति

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड घोटाला सुर्खियों में है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग ₹411 करोड़ के दवा खरीद घोटाले में कार्रवाई करते हुए मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा और उनके परिवार की ₹40 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
ED seizes assets worth Rs 40 crore of Shashank Chopra and family the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) घोटाला सूर्खियों में है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग 411 करोड़ के दवा खरीद घोटाले में एक्शन लिया है। ईडी ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा और परिवार की 40 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है। इससे पहले ईडी ने 30-31 जुलाई को दुर्ग, रायपुर, और बिलासपुर में लगभग 20 ठिकानों पर तलाशी ली थी। घोटाले में पहले से छह लोग जेल में हैं। इनमें शशांक चोपड़ा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... 411 करोड़ का CGMSC घोटाला... हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

घोटाले का कैसे हुआ 411 करोड़ का खेल?

सीजीएमएससी घोटाला 2022 से 2023 के बीच हुआ था। इस घोटाले में रीएजेंट और चिकित्सा उपकरणों की खरीद में अनियमितताओं बरती गई थी। इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने शुरू की।

जांच में पता चला कि मोक्षित कॉर्पोरेशन ने निविदा प्रक्रिया में हेराफेरी कर सरकारी खजाने को 411 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया। जांच के अनुसार, शशांक चोपड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 0.2 से 0.5 प्रतिशत कमीशन देकर निविदाएं हथियाईं और फिर अत्यधिक कीमतों पर रीएजेंट और उपकरण सप्लाई किए।

उदाहरण के लिए
EDTA ट्यूब, जिसकी बाजार कीमत 8 रुपये थी, को 2,352 रुपये में खरीदा गया।
CBC मशीन, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये थी, को 17 लाख रुपये में बेचा गया।
95 लाख रुपये के रीएजेंट बिना उपयोग के बर्बाद हो गए, क्योंकि कई स्वास्थ्य केंद्रों में प्रयोगशालाएं या तकनीशियन उपलब्ध ही नहीं थे।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC घोटाला: तत्कालीन महाप्रबंधक बसंत कौशिक की जमानत याचिका खारिज

कार्टेल और टेंडर फिक्सिंग का खेल

ईडी और EOW की जांच में पता चला कि शशांक चोपड़ा ने मोक्षित कॉर्पोरेशन, श्री शारदा इंडस्ट्रीज, और रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स जैसी कंपनियों के साथ मिलकर कार्टेल बनाया। इस कार्टेल ने निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने के लिए एक सुनियोजित रणनीति अपनाई। अन्य कंपनियों को ऊंची कीमतों पर कोटेशन देने के लिए राजी किया गया, ताकि कम कीमत पर ठेका मोक्षित कॉर्पोरेशन को मिल सके।

इस खेल का असर यह हुआ कि मोक्षित ने अधिक कीमतों पर आपूर्ति कर कर बड़ा मुनाफा कमाया। जांच में यह भी पता चला कि CGMSC के वरिष्ठ अधिकारी टेंडर स्क्रूटनी कमेटी के प्रमुख बसंत कौशिक भी शशांक चोपड़ा के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे। 

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC घोटाला | बड़ा हैरान करने वाला था सरकारी अफसरों का रोल, भ्रष्टाचार ऐसा कि जानकर उड़ जाएंगे होश

ईडी की कार्रवाई, 40 करोड़ की संपत्ति सीज

30 और 31 जुलाई 2025 को ईडी की रायपुर जोनल ऑफिस ने 50 सदस्यीय टीम और 56 CRPF जवानों के साथ रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, और अन्य स्थानों पर 18 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें शशांक चोपड़ा, उनके परिवार, और मोक्षित कॉर्पोरेशन से जुड़े परिसर शामिल थे। कई अघोषित लॉकर मिले, जिनमें और संपत्तियों का खुलासा होने की संभावना है। करोड़ों रुपये की जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए, जो घोटाले की आय से खरीदी गई थीं। इसके बाद बैंक खातों में जमा राशि और 2.5 करोड़ जब्त कर ली।

ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत ECIR No. RPZO/07/2025 दर्ज किया है, जो IPC की धारा 409, 120B, और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(a), 13(2), और 7(c) पर आधारित है। ईडी अब शशांक चोपड़ा की हिरासत की मांग के लिए विशेष PMLA कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC घोटाला | मोक्षित कॉरपोरेशन के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी

पहले से जेल में हैं शशांक चोपड़ा और अन्य

इस घोटाले में शशांक चोपड़ा समेत 6 लोग पहले से जेल में हैं। इनमें CGMSC के अधिकारी बसंत कौशिक, छिरोद राउतिया, कमलकांत पटनवार, डॉ. अनिल परसाई, और दीपक कुमार बंधे शामिल हैं। EOW ने जनवरी 2025 में रायपुर, दुर्ग, और पंचकुला (हरियाणा) में छापेमारी कर 18,000 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें इनके खिलाफ ठोस सबूत पेश किए गए।
शशांक चोपड़ा ने अपनी जमानत के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे खारिज कर दिया।

मोक्षित कॉर्पोरेशन ब्लैकलिस्ट

CGMSC ने मोक्षित कॉर्पोरेशन को 3 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह फैसला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के समर्थन के बाद लिया गया, जिन्होंने नवंबर और दिसंबर 2024 में CGMSC के अनुबंध रद्द करने के फैसले को सही ठहराया था।

घोटाले का असर और भविष्य के कदम

इस घोटाले ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की खरीद प्रक्रिया में गंभीर खामियों को उजागर किया है। 95 लाख रुपये के रीएजेंट बर्बाद होने और अनुपयोगी उपकरणों की खरीद ने सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया और स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं को भी प्रभावित किया।

ईडी और EOW की जांच में अब शशांक चोपड़ा के पिता, जो 6 महीने से फरार हैं, और अन्य सह-लाभार्थियों पर भी नजर है। ईडी का दावा है कि इस घोटाले की आय से 100 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का नया निशान मिला है, जिसकी फॉरेंसिक जांच चल रही है।

FAQ

छत्तीसगढ़ के CGMSC घोटाले में क्या अनियमितताएं पाई गईं और इसमें किस कंपनी की मुख्य भूमिका थी?
CGMSC घोटाला 2022-2023 के बीच हुआ, जिसमें मेडिकल उपकरण और रीएजेंट की खरीद में भारी अनियमितताएं पाई गईं। मोक्षित कॉर्पोरेशन, जिसके संचालक शशांक चोपड़ा हैं, ने टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी कर अत्यधिक कीमतों पर सप्लाई की। उदाहरण के लिए, 8 रुपये की EDTA ट्यूब को 2,352 रुपये में बेचा गया। कार्टेल बनाकर टेंडर फिक्सिंग की गई और लगभग 411 करोड़ रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को हुआ।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले में अब तक क्या कार्रवाई की है?
ईडी ने शशांक चोपड़ा और उनके परिवार की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। साथ ही, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत 18 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें अघोषित लॉकर, जमीन से जुड़े दस्तावेज, और 2.5 करोड़ नकद बरामद किए गए। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया और अब तक 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
इस घोटाले का राज्य के स्वास्थ्य तंत्र पर क्या असर पड़ा और भविष्य के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
घोटाले के चलते लगभग 95 लाख रुपये के रीएजेंट बर्बाद हो गए क्योंकि कई स्वास्थ्य केंद्रों में तकनीशियन और लैब की सुविधा नहीं थी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। अब मोक्षित कॉर्पोरेशन को 3 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, और टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन नए दिशानिर्देश और निगरानी तंत्र तैयार कर रहा है।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सीजीएमएससी घोटाला छत्तीसगढ़ | ईडी की कार्रवाई सीजीएमएससी | 411 करोड़ दवा खरीद घोटाला | शशांक चोपड़ा की संपत्ति सीज | मोक्षित कॉर्पोरेशन संचालक | ईडी रेड रायपुर दुर्ग बिलासपुर

सीजीएमएससी घोटाला छत्तीसगढ़ ईडी की कार्रवाई सीजीएमएससी 411 करोड़ दवा खरीद घोटाला शशांक चोपड़ा की संपत्ति सीज मोक्षित कॉर्पोरेशन संचालक ईडी रेड रायपुर दुर्ग बिलासपुर