/sootr/media/media_files/2026/01/04/cgpsc-si-physical-test-2026-the-dream-of-uniform-will-be-fulfilled-2026-01-04-16-37-14.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ के उन नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है, जो पिछले काफी समय से खाकी वर्दी पहनने का सपना देख रहे थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर भर्ती 2024 के फिजिकल टेस्ट की फाइनल तारीखें घोषित कर दी हैं। यह खबर उन हजारों युवाओं के लिए राहत की सांस लेकर आई है, जो मैदान पर पसीना बहा रहे थे।
6 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी प्रकिया
सरकार और आयोग ने साफ कर दिया है कि अब ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है। भर्ती की यह पूरी प्रक्रिया 06 जनवरी से शुरू होकर 06 फरवरी 2026 तक चलेगी। यानी पूरा एक महीना प्रदेश के अलग-अलग कोनों में युवाओं की काबिलियत और शरीर की मजबूती परखी जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए छह प्रमुख जिलों को केंद्र बनाया है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को ज्यादा दूर न भटकना पड़े।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में महंगी हो सकती है बिजली; पावर कंपनी ने 24% टैरिफ का प्रस्ताव रखा
छत्तीसगढ़ में 2026 में मिलेंगी 107 छुट्टियां, देखें सालभर की लिस्ट
इन छह जिलों में भर्ती के केंद्र
आयोग ने पूरी प्लानिंग के साथ प्रदेश को छह हिस्सों में बांटा है। दस्तावेज़ों की जांच (Document Verification) और शरीर की माप (Physical Measurement) के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर (जगदलपुर), सरगुजा (अंबिकापुर) और राजनांदगांव में सेंटर बनाए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ निपटाई जाए।
सुबह 7 बजे देना होगी हाज़िरी
अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा हैं, तो ध्यान रहे कि 'देर आए दुरुस्त आए' वाला फॉर्मूला यहाँ नहीं चलेगा। आपको सुबह ठीक 07:00 बजे अपने अलॉटेड सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। ठीक 08:00 बजे से शरीर की नाप-जोख शुरू कर दी जाएगी। लेट होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में करोड़पति कारोबारी ने भाई को मारी गोली, कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना न भूलें
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी के घर पर डाकिया एडमिट कार्ड लेकर नहीं आएगा। अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। यह लिंक 26 दिसंबर 2025 से ही एक्टिव हो चुका है। अपना आईडी और पासवर्ड तैयार रखें और आखिरी तारीख का इंतज़ार बिल्कुल न करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us