5 साल में तीस पेड़ काटने की परमिशन नहीं, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने काटे 15 हजार 307 पेड़

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 70 किलोमीटर की सड़क दो मीटर चौड़ा होना हैI लोक निर्माण विभाग को पांच सालों में तीस पेड़ काटने की परमिशन वन विभाग ने नहीं दी हैI जबकि सरगुजा के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में 15 हजार 307 पेड़ों की कटाई हुई हैI

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Adani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी, RAIPUR : आम आदमी को वन विभाग ने पांच सालों में तीस पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं दी हैI तो वहीं दूसरी तरफ अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने परमिशन लेकर 15 हजार 307 पेड़ काट दिएI पेड़ काटने को लेकर जारी विवाद के बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की चिट्ठी छत्तीसगढ़ सरकार को कठघरे में खड़ा करती हैI 

तीस पेड़ काटने के आदेश नहीं

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 70 किलोमीटर की सड़क दो मीटर चौड़ा होना हैI लोक निर्माण विभाग को पांच सालों में तीस पेड़ काटने का आदेश वन विभाग ने नहीं दिया हैI यह सड़क यदि चौड़ी हो जाती तो बैलाडीला से आने - जाने वाले भारी वाहनों (Goods vehicle ) और आम राहगीरों को सीधा फायदा होगाI 

हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार देखें वीडियो

वन विभाग ने रिजर्व फॉरेस्ट एरिया बताकर अनुमति नहीं दी हैI जबकि, सरगुजा के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में ही 15 हजार 307 पेड़ों की कटाई हुई हैI 15 हजार 307 पेड़ों के कटने से पहले भी हजारों पेड़ों की कटाई अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने की हैI अडानी की एंट्री एमडीओ ( Mining devloper agency ) के जरिए की गई हैI

ये खबर भी पढ़ें...

जबलपुर के शिक्षा माफिया ने बनाई अभिभावकों को ब्लैकमेल करने की रणनीति

बैलाडीला सार्वजनिक उपक्रम है,जबकि, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ( Adani Enterprises Limited )  ने जहाँ फर्जी परमिशन के आधार पर लगभग एक जंगल को खत्म कर दियाI वहीं, छत्तीसगढ़ शासन का लोक निर्माण विभाग सिर्फ तीस पेड़ों को काटने की अनुमति पांच सालों में नहीं मिली हैI the sootr की पड़ताल, यह साबित करती है कि सरकारों क़ा झुकाव जनहित के मुकाबले 510 गुना ज्यादा उद्योगों की और है। 510 गुना कैसे -  15307÷30 = 510 (15,307 पेड़ ÷ 30 पेड़ = 510 गुना ) 

ये खबर भी पढ़ें...

एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के खाने में निकली ब्लेड, यात्री को खाना चबाते समय पता चला

चरणदास महंत,नेता प्रतिपक्ष ने ही खोली पोल 

अनगिनत पेड़ों की कटाई क़ा सबसे बड़ा उदाहरण हाथियों की मौतें और भटकाव हैI बढ़ते उद्योगों, खनन क़ा शोर और खनन के बाद होने वाले ट्रांसपोर्टिंग के शोर ने हाथियों को भटकने पर मजबूर कर दिया हैI 55 हथियों के मौत को छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी रिपोर्ट में स्वीकार किया हैI नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा है  कि हसदेव अरण्य में रोक के बावजूद जंगल की कटाई हो रही है।

चरणदास महंत की चिट्ठी में क्या क्या 

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखकर हसदेव अरण्य कोल्ड फिल्ड के सभी कोल ब्लॉक से उतखनन एवं पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की अपील की है। दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किए करने की मांग की हैI

ये खबर भी पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री बनने के साथ शिवराज सिंह को मिली ये एक और बड़ी जिम्मेदारी

अपनी चिठ्ठी में चरणदास महंत ने राज्यपाल को बताया कि पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उइके और पूर्व सरकार के फैसलों की अनदेखी हो रही हैI सीडी महंत ने 15 हजार 307 पेड़ों के बारे में लिखा है कि 2023 की मतगणना क़ा परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन होने के पहले ही 11 दिसंबर 2023 को 15 हजार 307 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

ध्रुव राठी को खुला चैलेंज कर दीपक चौरसिया ने कहा मैंने देखे हैं बुलेट से बैलेट के चुनाव...

बैलाडीला से बैर, अडानी से यारी

दंतेवाड़ा से बचेली तक सड़क बन रही हैI इस सड़क पर 12 मोड़ हैI तीस किलोमीटर की इस सड़क में नेरली घाटी में 8 अंधे मोड़ हैंI सातधार, गमवाड़ा और कुम्हाररास के पास दो मीटर चौड़ा करना जरुरी हैI निर्माणाधीन सड़क में बैलाडीला माइंस के हजारों भारी मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही हैI और यही सड़क एक़ जगह से सुकमा जिला आने- जाने के लिए भी जुड़ती हैI लेकिन, आम आदमी के सड़क के लिए सिर्फ तीस पेड़ काटने की अनुमति वन विभाग ने नहीं दीI

Adani Enterprises Limited अडानी 15 हजार 307 पेड़ काट दिए अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत लोक निर्माण विभाग चरणदास महंत की चिट्ठी