ऑनलाइन हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा... डिजिटल से हो रहा पूरा काम

कागजों पर निर्भरता खत्म करने के लिए विधानसभा पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए ही प्रश्न लगाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh assembly goes online all work is being done digitally
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ विधानसभा धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है। प्रश्न लगाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया गया है जिसके माध्यम से विधायक अपना सवाल भेजते हैं। अब तक लगभग 24 सौ सवाल लगाए जा चुके हैं इसमें से 2333 सवाल ऑनलाइन भेजे गए हैं जबकि सिर्फ 40 से 50 सवाल ही आफलाइन हैं।

कागजों पर निर्भरता खत्म करने के लिए विधानसभा पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए ही प्रश्न लगाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। इससे विधायकों तथा उनके मातहतों का समय बचनो के साथ ही इंधन की बचत भी हो रही है। इसके माध्यम से करेक्शन भी आसानी से कराए जा सकते हैं। प्रश्नकाल के साथ ध्यानाकर्षण को भी ऑनलाइन प्रक्रिया से मंगवाया जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

विभागों के बजट की कॉपी भी सीडी में 

बजट सत्र के दौरान पहले अक्सर विभागों की पुस्तिका छपवाई जाती थी। बड़े पैमाने पर किताबें छापी जाती थी। इससे कागज के साथ पैसे भी अधिक खर्च होते थे। लेकिन धीरे-धीरे किताबों की छपाई बंद कर दी गई। कुछ ही विभाग हैं जिनकी छपाई करवाई जाती है।

जबकि अधिकांश विभागों की जानकारी सीडी के माध्यम से जारी की जाती है। कम्पयूटर का प्रशिक्षण के साथ लैपटाप भी दिया। सत्र की शुरुआत से ही सभी विधायकों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा उन्हें टेक्नालॉजी फ्रेंडली होने के लिए लैपटॉप भी दिया गया है। लेकिन अधिकांश इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

24 से शुरू हो रहा सत्र

दरअसल विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। 21 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के लिए अब तक 2381 सवाल लगाए गए हैं। इनमें आनलाइन तारांकित प्रश्नों की संख्या 1198 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 1135 है। जबकि ऑफलाइन तारांकित प्रश्न 29 जबकि 19 अतारांकित प्रश्न हैं। बजट सत्र को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। 

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

FAQ

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किन मुद्दों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है?
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ-हत्या रोकने के लिए राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने इन मुद्दों पर कड़े कानून लागू करने की मांग की है।
बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण को लेकर क्या आरोप लगाए हैं?
बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि विदेशी फंडिंग के जरिए प्रलोभन, छल और भय के आधार पर धर्मांतरण को एक उद्योग के रूप में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की शह पर आदिवासी इलाकों और शहरी क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीब और असहाय लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है।
लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने संविधान के किस अनुच्छेद का हवाला दिया?
बृजमोहन अग्रवाल ने संविधान के अनुच्छेद 25(1) और 25(2) का हवाला देते हुए कहा कि राज्य को यह अधिकार है कि वह लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए धर्म परिवर्तन के अवैध कार्यों पर रोक लगाने हेतु कठोर कानून बना सके।

ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

Chhattisgarh Assembly session CG News Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा announcement in chhattisgarh assembly Budget session of Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र cg news update cg news today