/sootr/media/media_files/2025/02/27/CsVuicUZPZhXyPmXsggE.jpg)
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 20 दिनों से लापता युवक का कंकाल और जली हुई हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया कि शिकारियों द्वारा फैलाए करंट वाले तार में फंसकर इस युवक की मौत हुई थी। साथ ही शिकारियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को घास में जला दिया था। यह सनसनीखेज घटना बेलादुला चौकी क्षेत्र से सामने आई है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
मृतक युवक की पहचान बैंगपाली निवासी मनोज साहू (27 साल) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी को मनोज साहू अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए रात में तेंदुदरहा गांव पहुंचा था। जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। रास्ते में करंट प्रवाहित तार में फंसकर इस युवक की मौत हो गई थी। इधर, मनोज के घर आने से चिंतित परिजनों ने 5 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
संदेहियों से पूछताछ में यह आया सामने
परिजनों की शिकायत के बाद जांच में पुलिस को जंगल में खून के धब्बे लगी 3 लाठी मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया। लेकिन लापता मनोज का कहीं पता नहीं चल सका। घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हैरान करने वाला मामला सामने आया।
ये खबर भी पढ़ें... महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत...7 की हालत गंंभीर
करंट के तार में फंसकर हुई थी युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 5 फरवरी 2025 को रात उन लोगों ने तेन्दुदरहा के खेत में करंट वाले तार फैलाए थे। ये करंट के तार जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए गए थे। इसके बाद तड़के लगभग चार बजे तार में फंसने के बाद जोर से चिंगारी निकली, जाकर देखा कि करंट की तारों में फंसकर एक युवक (मनोज साहू) की मौत हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें... 5 साल की बच्ची से रेप फिर मर्डर... PORN VIDEO दिखाकर किया दुष्कर्म
शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
कंरट से युवक की मौत के बाद घबराहट में आरोपियों ने सच छुपाने के लिए मनोज साहू के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर बोडा रोड चिलमघाटी के पास खेत में लाया और वहां पैरावट (घास) में डाल में जला दिया। इसके अगले दिन, आरोपियों ने बाइक से घटनास्थल पर पहुंचकर और घास डालकर शव को पूरी तरह जलाया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल की जांच की, जहां जले हुए पैरावट में से पुलिस ने मानव कंकाल और अन्य अवशेष बरामद किए रहैं।
ये खबर भी पढ़ें... धर्म परिवर्तन नहीं करने पर बेल्ट से पीटा, घर से भगवान की मूर्ती फेंकी
परिजन ने मामले में सीबीआई जांच की मांग
इधर, 20 दिनों से लापता युवक का कंकाल मिलने से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस इस कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं है और इस घटना को हत्या बता रहे है। अब परिवार ने मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
4 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी राजेश सिंह नेताम, भानुसिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, और चौन सिंह को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी तेंदुदरहा गांव के रहने वाले है। साथ ही शव लाने में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य सामान को जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ने आगे की जांच में शुरू कर दी है। साथ ही वह 3 डंडे भी बरामद किए है जिस पर खून के धब्बे मिले थे।
मामले में जल्द खुलासा करेगी पुलिस
इस मामले में पुलिस के अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बिलाईगढ़ SDOP विजय ठाकुर ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर डकैती कांड की लीडर महिला,8 आरोपी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से पकड़े