/sootr/media/media_files/2025/07/28/harry-42-2025-07-28-18-24-08.jpg)
दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से केरल की 2 कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन हुआ है। मिशनरी सिस्टर्स को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के विरोध में केरल से विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
पढ़ें: कांस्टेबल ने कहा- 'HIV संक्रमित हूं, नहीं दे सकता भरण पोषण', हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
छत्तीसगढ़ में 2 कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाकर जेल भेज दिया गया। यह न्याय नहीं, बल्कि भाजपा-RSS का भीड़तंत्र है। यह एक खतरनाक पैटर्न को दर्शाता है। ये बीजेपी के शासन में अल्पसंख्यकों का सिस्टेमैटिक उत्पीड़न है। UDF सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया। हम चुप नहीं बैठेंगे। धार्मिक स्वतंत्रता सबका संवैधानिक अधिकार है। हम ननों की फौरन रिहाई और इस अन्याय के लिए जवाबदेही की मांग करते हैं: राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/28/chhattisgarh-catholic-nuns-arrest-protest-the-sootr-2025-07-28-18-26-09.jpeg)
'हमने ननों की हिरासत के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वे केरल की रहने वाली हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में काम कर रही हैं'। 'वे नियमों के तहत 3 युवतियों को नौकरी के लिए ले जा रही थीं, लेकिन वहां की (छत्तीसगढ़) सरकार और बजरंग दल ने आरोप लगाया कि यह तस्करी का मामला है और वे युवतियों को धर्मांतरण के लिए ले जा रही थीं। यह पूरी तरह से झूठ था। 'ननों ने पुलिस को बताया कि हम उन्हें कानूनी तौर पर ले जा रहे हैं और हमारे पास उनके माता-पिता की अनुमति है, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं': केसी वेणुगोपाल, सांसद, कांग्रेस
पढ़ें: हाईकोर्ट की आदेश के बावजूद मवेशियों की सड़कों पर मौजूदी बरकरार,फिर कुचली गईं 26 गायें...
मैं 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की निंदा करती हूं। दो ईसाई ननों-सिस्टर वंदना और सिस्टर प्रीति को बिना किसी कानूनी आधार के हिरासत में लिया गया। उन पर धर्मांतरण और मानव तस्करी के झूठे आरोप लगाए गए हैं। ये अल्पसंख्यक अधिकारों पर एक गंभीर हमला है। प्रियंका गांधी ने आगे लिखा यह केवल एक मामला नहीं है। भाजपा शासन में अल्पसंख्यकों को सिस्टेमैटिक रूप से परेशान और बदनाम किया जा रहा है। भीड़ द्वारा न्याय और सांप्रदायिक निशाना बनाने का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। कानून का शासन कायम रहना चाहिए: प्रियंका गांधी, सांसद, कांग्रेस
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/28/chhattisgarh-catholic-nuns-arrest-protest-the-sootr-2025-07-28-18-28-08.jpeg)
कार्रवाई को सार्वजनिक करे सरकार: बैजछत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में कहा कि भाजपा की सरकार धर्मांतरण के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। जिस तरह से ये मामला सामने आया है, सरकार को निष्पक्ष ढंग से जांच करनी चाहिए। पूरी कार्रवाई को सार्वजनिक करना चाहिए। सरकार इसे राजनीतिक एजेंडा बनाकर काम कर रही है। |
पढ़ें: दहेज प्रताड़ना के केस में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 11 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR किया रद्द
इस बात से प्रमाणित होता है कि पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी धर्मांतरण और मतांतरण की समर्थक है। भूपेश बघेल के 5 साल की सरकार में धर्मांतरण तेजी से हुआ है। उसको संरक्षण पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी ने दिया है। सुनील सोनी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के अंदर में कोई भी व्यक्ति सामाजिक संरचना को बिगाड़ेगा, धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाएगा या धर्मांतरण कराएगा, वह जेल में जाएगा। आप कितना भी प्रदर्शन करें या ट्वीट करें। विष्णुदेव सरकार में आने वाले समय में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनेगा: सुनील सोनी, सांसद, बीजेपी
युवती की मां ने क्या कहा ?
| वहीं इस मामले में दुर्ग रेलवे स्टेशन से बरामद की गई युवती की मां ने बताया कि- 'हमने अपनी बेटी को खुद भेजा था, अपने पैर पर खड़ा होने के लिए।' जबकि युवती के जीजा ने बताया था कि मैंने कहा था किसी पर विश्वास करके ऐसे नहीं भेजना, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं मानी। |
दुर्ग रेलवे स्टेशन में हुई थी गिरफ्तारी
शुक्रवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और मानव तस्करी को लेकर जमकर बवाल हुआ था। 2 मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक पर 3 आदिवासी युवतियों को UP के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक जिनपर नारायणपुर की युवतियों को आगरा ले का आरोप है उनके नाम सुखमन मंडावी और मिशनरी सिस्टर प्रीति और वंदना है। ये तीनों लोग कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति नाम की युवती को आगरा लेकर जा रहे थे, जिन्हें बजरंग दल ने पकड़ा है।
पढ़ें; कई पदों पर जॉब के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,दसवीं पास से ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन
7 नाबालिग लड़कियों की मिली तस्वीर
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए मिशनरी सिस्टर और युवक के पास पादरी का नंबर और 7 नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। बरामद की गई तीनों लड़कियों को फिलहाल भिलाई सखी सेंटर में रखा गया है, जबकि 2 मिशनरी सिस्टर और युवक GRP की हिरासत में हैं।
छत्तीसगढ़ में नन गिरफ्तार |
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ धर्मांतरण | संसद में प्रदर्शनकारी | AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल | विष्णुदेव साय | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | विजय शर्मा | Catholic nuns arrest | Conversion | human trafficking | Chhattisgarh human trafficking | Rahul Gandhi | parliament
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us