दहेज प्रताड़ना के केस में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 11 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR किया रद्द

दहेज प्रताड़ता के केस में हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि आरोप सामान्य, अस्पष्ट हैं और इनमें ठोक सबूत की कमी है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
dowry-harassment-case-bilaspur-high-court-decision the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर। दहेज प्रताड़ता के केस में हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि आरोप सामान्य, अस्पष्ट हैं और इनमें ठोक सबूत की कमी है। जिन्हें कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग माना जाएगा। हालांकि हाईकोर्ट ने पीड़िता के पति के खिलाफ प्रकरण जारी रखने का निर्देश दिया है। 

पढ़ें: रायपुर में तोमर बंधु की तलाश में पांच राज्यों में छापेमारी, जीएसटी चोरी और सूदखोरी के आरोपों में उलझा कुख्यात गिरोह

भरण पोषण का ले चुकी थी आदेश

महाराष्ट्र के  वर्धा में रहने वाली निलीमा कवड़े की शादी साल 2010 में अमोद आनंद सोनवाने से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद घरेलू हिंसा के कारण निलीमा अपने मायके लौट गई थी और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर भरण-पोषण का आदेश भी  ले चुकी थी।

पढ़ें: जवानों ने जिन्हें मारा वे कम्यूनिकेशन टीम में करते थे काम... पर्चे-बैनर लगाने का था जिम्मा

12 साल बाद दर्ज कराई FIR

इसके करीब 12 साल बाद साल 2019 में निलीमा ने दुर्ग के नंदिनी नगर थाना में FIR दर्ज कराई। जिसमें उसने अपने पति सहित 11 परिजनों पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही अश्लीलता और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।

पढ़ें: खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार

हाईकोर्ट ने इस आधार पर दिया फैसला

 याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि एफआईआर में लगाए गए आरोप बेहद सामान्य है। किसी भी आरोपी के खिलाफ प्रत्यक्ष साक्ष्य या घटना की तारीख और स्थान का उल्लेख नहीं है। जिस लोगों पर आरोप लगाए गए हैं वो व्यक्ति न केवल पीड़िता के दूर के रिश्तेदार हैं बल्कि उन्होंने कभी उसके साथ रहन-सहन भी नहीं किया है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि भजनलाल केस समेत सुप्रीम कोर्ट के पूर्ववर्ती फैसलों में इस प्रकार के झूठे मामलों को रद्द करने के स्पष्ट निर्देश हैं।

        पति के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बिभु दत्ता गुरु की डिवीजन बेंच ने आदेश में कहा कि 11 आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस आधार नहीं है। FIR, चालान और न्यायालयीन कार्रवाई का जारी रहना न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। कोर्ट ने कहा कि केवल पति अमोद आनंद सोनवाने के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी ।

 पढ़ें; जवानों ने जिन्हें मारा वे कम्यूनिकेशन टीम में करते थे काम... पर्चे-बैनर लगाने का था जिम्मा 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧


dowry harassment, दहेज प्रताड़ना का मामला, domestic violence, High Court Decision, bilaspur high court decision, Harassment Case, dowry harassment case, bilaspur news, bilaspur news in hindi, CG News, घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला 

 

 

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज हाईकोर्ट बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला High Court Decision dowry harassment दहेज प्रताड़ना domestic violence bilaspur high court decision घरेलू हिंसा dowry harassment case घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना Harassment Case दहेज प्रताड़ना का मामला bilaspur news