खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार
बालोद में खाद की भारी किल्लत है। खाद की किल्लत से किसान परेशान है। इसे लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और 14 गांवों के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।
बालोद। जिले में खाद की भारी किल्लत है (fertilizer shortage) । खाद की किल्लत से किसान परेशान है। इसे लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और 14 गांवों के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। इस वजह से राजनांदगांव–बालोद–भानुप्रतापपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
ग्रामीण और किसान खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं ( farmer protest)। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और किसानों को समझाने की लगातार कोशिश की जा रही है। किसानों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन को खाद की कमी के बारे में जानकारी दे चुके हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार अनदेखी से नाराज होकर मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। किसानों का कहना है कि 'अगर जल्द खाद की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है'।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय सम्मान, 4106 पंचायतें हुईं टीबी मुक्त
यह 'सरकार की असफल कृषि नीति का ही नतीजा है कि सोसायटी किसानों को समय पर खाद नहीं दे पा रही है: किसान नेता