खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार

बालोद में खाद की भारी किल्लत है। खाद की किल्लत से किसान परेशान है। इसे लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और 14 गांवों के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।

author-image
Pravesh Shukla
एडिट
New Update
balod-khad-killat-krishi-andolan the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बालोद।  जिले में खाद की भारी किल्लत है (fertilizer shortage) । खाद की किल्लत से किसान  परेशान है। इसे लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और 14 गांवों के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर  सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। इस वजह से राजनांदगांव–बालोद–भानुप्रतापपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। 

पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में सड़क पर उतरे तहसीलदार, ताले लटके, राजस्व सेवाएं ठप, 17 सूत्रीय मांगों पर आंदोलन शुरू

किसानों का प्रदर्शन

खाद की कमी को लेकर नारेबाजी

ग्रामीण और किसान खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं ( farmer protest)। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर  पहुंचे हैं और किसानों को समझाने की लगातार कोशिश की जा रही है। किसानों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन को खाद की कमी के बारे में जानकारी दे चुके हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार अनदेखी से नाराज होकर मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। किसानों का कहना है कि 'अगर जल्द खाद की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है'। 

पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय सम्मान, 4106 पंचायतें हुईं टीबी मुक्त

यह 'सरकार की असफल कृषि नीति का ही नतीजा है कि सोसायटी किसानों को समय पर खाद नहीं दे पा रही है: किसान नेता

पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए जाएंगे 400 नए BSNL टावर

जाम खुलवाने में जुटा प्रशासन

वहीं दूसरी ओर किसानों के चक्काजाम के चलते बन रहे हालातों में नियंत्रण में लाने के लिए एसडीएम, डीएमओ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

पढ़ें: सरकारी स्कूल का ऐसा हाल... एक रूम में पांच क्लास और 84 बच्चे

किसानों को समझाने की कोशिश

प्रशासन की ओर से लगातार किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि जाम समाप्त कर और सामान्य स्थिति बहाल की जा सके। 

Chhattisgarh Fertilizer shortage,  छत्तीसगढ़ में खाद की कमी,  Balod,  Chhattisgarh News,  CG News,  छत्तीसगढ़ न्यूज 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

fertilizer shortage Chhattisgarh Fertilizer shortage छत्तीसगढ़ में खाद की कमी farmer protest Balod Chhattisgarh News CG News छत्तीसगढ़ न्यूज बालोद किसानों का प्रदर्शन
Advertisment