छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय सम्मान, 4106 पंचायतें हुईं टीबी मुक्त
छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर 2024 को "निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान" की शुरुआत की गई थी. अभियान की सफलता का ही नतीजा है कि प्रदेश के 4106 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। इस बेहतर काम के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।
रायपुर: टीबी की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम और उसके प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है।
पीएम मोदी के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर 2024 को "निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान" की शुरुआत की गई थी. अभियान की सफलता का ही नतीजा है कि प्रदेश के 4106 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। इस बेहतर काम के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।
छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर 2024 को "निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान" की शुरुआत की गई. इस अभियान का मकसद था टीबी के खिलाफ जमीनी स्तर पर निर्णायक लड़ाई छेड़ना और इस बीमारी को हराना।
घर-घर जाकर की गई जांच: अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में घर-घर जाकर रोग से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना और तकनीक की मदद से बीमारी की जांच करना।
36 लाख लोगों की स्क्रीनिंग: इस अभियान के तहत 36 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग और 4 लाख 50 हजार से अधिक एक्स-रे जांच की गई। 1.5 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच अत्याधुनिक ‘नॉट मशीन’ से की गई। यह व्यापक परीक्षण प्रक्रिया टीबी की शीघ्र पहचान और त्वरित उपचार के लिए बड़ी फायदेमंद साबित हुई।
जब शासन की प्रतिबद्धता और जनसहयोग एक साथ मिलते हैं, तब बदलाव सिर्फ लक्ष्य नहीं, उपलब्धि बन जाते हैं और छत्तीसगढ़ इसका जीवंत उदाहरण बनने जा रहा है: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
"निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान"
इस अभियान की सफलता में जनभागीदारी की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। खुद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी मरीजों को गोद लेकर ‘निक्षय मित्र’ के रूप में पोषण आहार उपलब्ध कराने की पहल की। अब तक 15 हजार से अधिक नए निक्षय मित्रों ने पंजीकरण कर 34 हजार से अधिक मरीजों को पोषण सहायता प्रदान किया ।
Campaign , screening , testing | Nutrition, National Award, Chhattisgarh gets another national award, टीबी रोग , राष्ट्रीय पुरस्कार , छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार