कोर्ट के आदेश के बाद RTO का बैरियर और धर्मकांटा, कर्मचारियों को सता रहा अनचाहा डर

जगदलपुर। बस्तर जिले के धनपूंजी में परिवहन विभाग की ओर से बेरियर (barrier) और धर्मकांटा (dharma‑kanta) बनाया गया है। जिसे हटाने का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है। इससे पूर्व में भी जमीन मालिक द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद इसे शुरू नहीं किया गया था।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
jagdalpur-transport-barrier-removal the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जगदलपुर। बस्तर जिले के धनपूंजी में परिवहन विभाग की ओर से बेरियर (barrier) और धर्मकांटा (dharma‑kanta) बनाया गया है। जिसे हटाने का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है। इससे पूर्व में भी जमीन मालिक द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद इसे शुरू नहीं किया गया था।

पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तीरंदाजी अकादमी का रास्ता साफ, 20.53 करोड़ की मंजूरी

असमंजस में परिवहन विभाग

कोर्ट के इस आदेश के बाद से परिवहन विभाग असमंजस में है। कि आखिर अब तक बेरियर एवं धर्मकांटा हटाकर लेकर जाएं कहां। हालांकि परिवहन विभाग की ओर से करीब एक साल पहले ही वाहनों के लोड की जांच करने के लिए धर्मकांटा बनाया गया था।

पढें: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर, निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू

विवादित जमीन की वजह से उपयोग नहीं

लेकिन विवादित जमीन की वजह से धर्मकांटा का उपयोग नहीं हो सका। इससे वर्षों पूर्व परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई इस लापरवाही से शासन को लाखों रूपए का राजस्व नुकसान हुआ है।

लाखों का मिलता था राजस्व : इस बेरियर से शासन को हर महीने करीब 25 लाख रूपए से अधिक का राजस्व मिल रहा था ।

राजस्व का होगा नुकसान: इस बेरियर से हटने से शासन को राजस्व का भारी भरकम नुकसान होगा ।

रोजगार की सता रही चिंता: बैरियर के हटने से यहां काम करने वाले कर्मचारियों को रोजगार की चिंता सता रही है।

पढ़ें:CG Weather update : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, बलरामपुर में रिकॉर्ड 200 मिमी वर्षा

दूसरी जगह पर शिफ्ट होगा धर्मकांटा

संयुक्त कलेक्टर और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि कोर्ट के आदेश से विवादित जमीन से हटाकर दूसरे जमीन में बेरियर एवं धर्मकांटा लगाया जाएगा। ताकि शासन को हर महीने वाहन से राजस्व मिल सके। इसके लिए हाल ही में बेरियर का निरीक्षण किया था। 

पढ़ें:  CG Vyapam Exam : व्यापमं को अभ्यर्थियों की फिक्र... बदला परीक्षा का समय

 transport department, Chhattisgarh Transport Department,  jagdalpur , revenue,  Employee, Employment, court order,  Revenue Deficit, राजस्व घाटा 

Revenue Deficit राजस्व घाटा जगदलपुर बैरियर परिवहन विभाग court order विवादित जमीन Employment Employee revenue jagdalpur barrier Chhattisgarh Transport Department transport department
Advertisment