हाईकोर्ट की आदेश के बावजूद मवेशियों की सड़कों पर मौजूदी बरकरार,फिर कुचली गईं 26 गायें...

बिलासपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सड़कों से मवेशियों को नहीं हटाया गया, जिससे 13 दिन में दूसरा बड़ा हादसा हुआ। इस बार 25 गायें तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मारी गईं।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-18-cows-killed-nationalhighway-road-accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट निर्देशों के बावजूद राज्य में सड़कों से मवेशियों को हटाने की प्रक्रिया गंभीरता से नहीं ली जा रही है। ताजा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे का है, जहां 27 जुलाई की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया, जिससे 25 गायों की मौत हो गई और 1 घायल है। हैरानी की बात यह है कि हादसे की जानकारी आज सुबह सामने आई।

यह हादसा हाईकोर्ट की उस सख्ती के महज 12 दिन बाद हुआ है, जिसमें अदालत ने 15 जुलाई को पूछा था – "राज्य सरकार बताए कि सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए अब तक क्या किया गया है?"

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के पति ने गायों को मारी गोलियां , गिरफ्तार

bilaspur 25 cows crushed to death

हाईकोर्ट की चेतावनी बेअसर

इससे पहले 14 जुलाई को रतनपुर-पेंड्रा रोड पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें 14 गायों की मौत हुई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा और स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों से मवेशियों को हटाया जाए, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसके बावजूद, बिलासपुर के मस्तूरी, सिरगिट्टी, तखतपुर, सीपत, कोटा और रतनपुर जैसे इलाकों में शाम होते ही सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा आम बात बनी हुई है। लगातार हो रहे हादसे साबित कर रहे हैं कि प्रशासन ने अदालत के आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में दस हजार गायों के लिए बन रही गौशाला, सीएम 12 अप्रैल को करेंगे पूजन

Bilaspur National Highway Cow Accident

FIR, बैठकों और निर्देशों का दिखावा

घटना की सूचना मिलने पर 28 जुलाई की सुबह गौ सेवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मवेशियों का इलाज करवाया और मृत मवेशियों का पास ही अंतिम संस्कार किया। इसके बाद चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गौ सेवकों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... सड़क पर आवारा मवेशियों की समस्या पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की सख्ती, अफसरों के सर्विस रिकॉर्ड में एंट्री का आदेश

 

हाईकोर्ट की गरिमा पर चोट: किसके जिम्मे जवाबदेही?

हाईकोर्ट ने बार-बार आदेश दिए कि सड़कों से मवेशी हटाए जाएं, निगरानी टीम बनाकर रात्रि गश्त हो, गौ पालकों पर कार्रवाई हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि बिलासपुर जैसे जिलों में सड़कों पर गोधन मौत के मुंह में जा रहा है और प्रशासन तमाशबीन बना है।

ये खबर भी पढ़ें... सड़कों पर मवेशियों की मौत... HC नाराज, अधिकारियों से मांगा जवाब

 बिलासपुर नेशनल हाइवे गाय एक्सीडेंट 

1. हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मवेशियों को सड़कों से हटाने का आदेश दिया था, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


2. बिलासपुर में बड़ा हादसा, 25 गायों की मौत

मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 25 गायों की मौके पर मौत हो गई।


3. 13 दिन में दूसरी दर्दनाक घटना

इससे पहले 14 जुलाई को रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर 14 गायों की मौत हुई थी, बावजूद इसके हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे।


4. गौ सेवकों का विरोध, FIR दर्ज

घटना की जानकारी मिलने पर गौ सेवकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और घायल मवेशियों का इलाज कराया।


5. प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

लगातार हादसों के बाद भी अफसरों की मीटिंग और निर्देश केवल कागज़ों तक सीमित दिख रहे हैं, जिससे हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना स्पष्ट है।

25 गायों की कुचलकर मौत बिलासपुर 25 गायों की मौत 

न्यायिक आदेशों की अनदेखी खतरे की घंटी

यह हादसा केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि हाईकोर्ट की अवमानना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। न्यायपालिका ने जो चेतावनी दी थी, उसका अगर समय रहते पालन होता, तो 25 बेजुबानों की जान नहीं जाती।

अब जरूरत है कि हाईकोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करे, ताकि प्रशासनिक मशीनरी चेत जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

बिलासपुर नेशनल हाइवे गाय एक्सीडेंट Bilaspur National Highway Cow Accident 25 गायों की कुचलकर मौत बिलासपुर 25 गायों की मौत bilaspur 25 cows crushed to death