/sootr/media/media_files/Izp7EbOWAd2ZsoSabzNm.png)
अरुण तिवारी@RAIPUR. कांग्रेस अब ये मानने लगी है कि एग्जिट पोल सच के करीब हो सकते हैं। हालांकि उपरी तौर पर वो बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रही है। कांग्रेस को भूपेश बघेल, ज्योत्सना महंत और कवासी लखमा की सीट भी भंवर में दिखाई दे रही है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद कांकेर की जीत से है। पिछली बार कांग्रेस ने 11 में से 2 सीटें जीतकर जैसे तैसे अपनी लाज बचाई थी। लेकिन इस बार मुकाबला और कड़ा हो गया है। एग्जिट पोल कांग्रेस को बमुश्किल एक सीट पर जीत दिखा रहे हैं। कांग्रेस को वो एक सीट कांकेर के रुप में दिखाई दे रही है।
बीजेपी के पैर में कांकेर का कांटा
चार जून को देश के सबसे बड़े चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें 9 बीजेपी के पास तो 2 कांग्रेस के पास हैं। बीजेपी मिशन 11 पर काम कर रही है तो कांग्रेस को अपनी लाज बचाने की चिंता है। एग्जिट पोल ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बमुश्किल एक सीट मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस की नजर में वो एक सीट कांकेर हो सकती है। यानी राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत और बस्तर से मौजूदा विधायक कवासी लखमा की जीत की नैया भी डोल रही है। जिन सीटों पर कांग्रेस ने जीत की उम्मीद लगाई थी वही सीटें भंवर में फंसी हुई नजर आ रही हैं। इनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और शिवकुमार डेहरिया की जीत पर भी खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस मानने लगी है कि जैसे तैसे जीत ही सही लेकिन कांकेर उसकी लाज बचाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की चौसर पर किसका कमाल, मोदी का मैजिक या राहुल की चाल
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप या कांग्रेस बचाएगी अपनी लाज
क्या है कांकेर का समीकरण
कांग्रेस ने कांकेर से बिरेश ठाकुर को टिकट दिया है। उनके सामने बीजेपी के पूर्व विधायक भोजराज नाग उम्मीदवार हैं। भोजराज नाग पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बिरेश ठाकुर ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उनके सामने बीजेपी के मोहन मंडावी थे। मोहन मंडावी से बिरेश ठाकुर चुनाव हारे थे लेकिन इस बार मोहन मंडावी का टिकट काटकर बीजेपी ने भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में बिरेश ठाकुर को 5 लाख 39 हजार 319 वोट मिले थे यानी 46.5 फीसदी वोट। बीजेपी के मोहन मंडावी को 5 लाख 46 हजार 233 वोट यानी 47.1 फीसदी वोट। मतलब साफ है कि ठाकुर 6 हजार 914 वोट से चुनाव हार गए थे। इतनी करीबी हार के कारण ही कांग्रेस ने बिरेश ठाकुर को फिर से टिकट दिया है। जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर नया उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस को उम्मीद है कि बिरेश ठाकुर अपनी पिछली हार को इस बार जीत में बदल सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस, भूपेश बघेल, कांकेर लोकसभा सीट, रायपुर समाचार, Chhattisgarh Congress, Bhupesh Baghel, Kanker Lok Sabha seat, raipur news