Chhattisgarh Crime News : एक पिता ने पहले मुर्गे की गर्दन काटकर बलि देने का अभ्यास किया। उसके बाद अपने ही चार साल के बेटे की बलि चढ़ा दी। पत्नी के पूछने पर बताया कि कोई मेरे कान में बलि चढ़ाने के लिए बोलता है, मुझसे बलि मांगता है। आज के जमाने में ऐसी घटनाओं का सामने आना वाकई चौंकाने वाला है। यह मामला छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर जिले का है। जहां शनिवार - रविवार की दरमियानी रात को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने चार वर्षीय बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
मुर्गी के बाद काट दिया बेटे का गला
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को खाना खाने के बाद आरोपी, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे एक कमरे में सो गए। आधी रात को आरोपी की नींद खुली। उसने बताया कि उसे किसी की धीमे से आवाज सुनाई दी। उसके कान में किसी ने 'बलि चाहिए ' कहा। इसके बाद वह चुपचाप उठा और आंगन में मौजूद मुर्गी की बलि दे दी। इसके बाद वह आकर सो गया। कुछ देर बाद फिर उसके कान में आवाज आई 'बलि चाहिए' इस बार उसने मुर्गी की जगह अपने चार साल के बेटे को उठाया। बेटा अपनी माँ के पास सो रहा था। आरोपी युवक ने उसको उठाकर बाहर लेकर आया तो बच्चा जाग गया था। युवक ने बिना देर किए उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी। आवाज सुनकर जब युवक की पत्नी उठी और उसके चार साल के बच्चे के बारे में पूछा तब युवक ने सारी सच्चाई बताई।
पड़ोसियों से मांगी हेल्प
महिला जैसे ही आरोपी ने सच्चाई बताई तो महिला ने अपने दुसरे बेटे को लेकर तुरंत घर से बाहर भाग गई। महिला पड़ोसियों के घर जाकर उनसे मदद मांगी। महिला ने पड़ोस में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों को उसके पति की करतूत के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस से संपर्क किया। पुलिस पहुंची और हत्या के आरोप में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ हीटवेव अलर्ट : चलेगी जोरदार लू , 43 डिग्री के पार पहुंच रहा तापमान
मां को भी मारने की कोशिश कर चुका आरोपी
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया किआरोपी की पहचान कमलेश नागेशिया (26) के रूप में हुई। आरोपी कमलेश नागेशिया मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसने पहले अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को बताया था कि उसे मतिभ्रम हो रहा है और उसे किसी की बलि देने के लिए कहने वाली आवाजें सुनाई दे रही हैं। आरोपी युवक ने पहले भी अपनी मां को मारने की कोशिश की थी लेकिन उसके परिवार के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ क्राइम | murder case | Father sacrifices son | पिता ने दी बेटे की बलि