अरुण तिवारी @ रायपुर.
ED Raids Kailash Rungta's house : केंद्रीय जांच प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने रायपुर,दुर्ग और खरैरा के पांच स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। ये कार्यवाही कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर की गई है। रायपुर में दो, दर्ग में दो और खरैरा में एक स्थान पर रेड की गई है। ईडी के निशाने पर राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी ने छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर मारा है। ईडी के राइस मिल एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्यक्ष के कैलाश रुंगटा के यहां कार्यवाही करने की खबरें हैं। कस्टम मिलिंग घोटाले में ये दूसरी बार छापामार कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में गिरफ्तार खाद्य विभाग के तत्कालीन सचिव मनोज सोनी और एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर से मिली जानकारी के आधार पर यह छापा मारा गया है।
क्या है मामला
ईडी की जांच में कई चीजें सामने आई हैं। भ्रष्टाचार का ये पूरा खेल पिछले सवा साल से चल रहा था। इस वसूली में मार्कफेड के पूर्व प्रबंध निदेशक मनोज सोनी समेत और खाद्य विभाग के कुछ अफसरों समेत मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं। जांच में ये बात सामने आई है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते थे। और अफसरों को जानकारी देते थे। जिनसे रुपए नहीं मिलते थे उनका भुगतान रोक दिया जाता। करोबारियों ने भी माना की अफसरों को हर काम का पैसा देना पड़ता था। कस्टम मिलिंग में प्रति टन 20 रुपए वसूली की जाती थी। इस पूरी वसूली के लिए बाकायदा पूरी टीम काम कर रही थी। इस टीम में मार्कफेड के अधिकारी और छत्तीसगढ़ स्टेट इन मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे। आरोप है कि, कस्टम मिलिंग, डीओ काटने, मोटा धान को पतला, पतले धान को मोटा करने, एफसीआई को नान में कंवर्ट करने का पैसा लिया जाता था।
इस काम के लिए इतनी वसूली
- कस्टम मिलिंग प्रति क्विंटल - 20 रुपए
- डीओ काटने का - 100 रुपए
- मोटा धान को पतला धान करने की रिपोर्ट प्रति क्विंटल -100 रुपए
- पतले धान को मोटा बताने की रिपोर्ट प्रति क्विंटल - 100 रुपए
- एफसीआई से नान कन्वर्ट करने की रिपोर्ट प्रति क्विंटल - 100 रुपए
ये खबर पढ़िए ...कांग्रेस- BJP पार्षद ने की शराब दुकानदार की पिटाई, हंगामे के बीच स्टाफ ने लूटे 36 लाख
Chhattisgarh ED Raids | कस्टम मिलिंग घोटाला | Custom Milling Scam | कैलाश रूंगटा | कैलाश रूंगटा के घर ED रेड
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक