/sootr/media/media_files/2025/07/11/chhattisgarh-electricity-rate-2025-the-sootr-2025-07-11-14-50-13.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी हैं। विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) की ओर से की ई मांग के आधार पर वर्तमान की विद्युत दरों में औसत 1.89 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी अनुमोदित की है। इस लिहाज से घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट से 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही गैर घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है।
पढ़ें: रायपुर पुलिस किराए की गाड़ियों में फूंक देती है 50 करोड़ रुपए, 40 करोड़ की बुलेरो का उपयोग नहीं
बीजेपी सरकार पर पहली बार बढ़े दाम
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब बिजली की दरों में बढ़ोंत्तरी हुई है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के दौरान ऐसा दो बार हुआ जब बिजली की कीमत में इजाफा किया गया । साल 2022-23 में 2.50 प्रतिशत और साल 2024-25 में में 4.88 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। इस तरह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 7.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
घटते राजस्व का दिया हवाला
बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बताया कि पिछले कुछ साल में राज्य की विद्युत कंपनियों का राजस्व घाटा है। इसके साथ ही राजस्व आधिक्य पर विचारोपरान्त वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत वितरण कंपनी की ओर से मांग की गई वार्षिक राजस्व जरूरत 28 हजार 397.64 करोड़ रुपए के स्थान पर 25 हजार 636.38 करोड़ रुपए मान्य किया है।
पढ़ें: बिना बिल लिए दो फर्मों को हुआ 42 लाख का भुगतान, जिम्मेदारों पर हुई FIR
इतने घाटे का अनुमान
बिजली वितरण कंपनी की ओर से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित विद्युत विक्रय 35 हजार 727 मिलियन यूनिट के स्थान पर 36 हजार 540 मिलियन यूनिट मान्य किया गया है। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत की अनुमानित बिक्री पर प्रचलित टैरिफ से अनुमानित 4947.41 करोड़ रुपए राजस्व घाटे के स्थान पर 523.43 करोड़ रुपए मान्य किया है।।
पढें: जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं के लिए एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
एक जुलाई से प्रभावी होंगी नई दरें
विद्युत आयोग की ओर से वर्तमान टैरिफ आदेश में लिए गए फैसलों के फलस्वरूप औसत विद्युत बिलिंग दर 7.02 रुपए प्रति यूनिट अनुमानित है। इस हिसाब से वर्तमान प्रचलित दर से विद्युत दरों में औसत 1.89 प्रतिशत की वृद्धि अनुमोदित की गई है। जारी नई विद्युत दरें 1 जुलाई, 2025 से प्रभावशील होंगी।
Chhattisgarh, electricity tariff, CG Electricity Rate Hiked, elecricity rate hike chhattisgarh, elecricity rate hike in chhattisgarh, बिजली महंगी, छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी, छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज