/sootr/media/media_files/2025/12/02/new-plane-for-ias-in-cg-2025-12-02-16-46-10.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार की छवि गढ़ने के लिए विभाग के सचिवों, कलेक्टर्स को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के अलावा पब्लिक के बीच भी जाना होगा। फील्ड में जाकर रिपोर्ट तैयार करना होगा। सरकार इसे योजनाओं के पारदर्शिता लाने की कवायद बता रही है। साथ में ढ़ीले और सुस्त अधिकारियों को भी एक्टिव करना चाह रही।
सीजी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग को टारगेट
अब अधिकारी केवल कार्यालय में बैठकर काम नहीं चला सकेंगे, उन्हें फील्ड में निकलकर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। सभी कलेक्टरों को महीने में कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस करनी होगी। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे बड़े जिलों को बड़ा टारगेट मिला है।
इन तीन जिलों को महीने में 150 प्रेस विज्ञप्ति, 15 मंथली सक्सेस स्टोरी, 4 नेशनल न्यूज, 4 स्टेट लेवल खबर, 30 फेसबुक पोस्ट, 15 एक्स पोस्ट और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना अनिवार्य होगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
नॉमिनी नहीं होता बैंक अकाउंट का मालिक... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समझाया नॉमिनेशन का नियम
छत्तीसगढ़ में कमिश्नर-कलेक्टरर्स को नई जिम्मेदारी को ऐसे समझेंसचिवों और कलेक्टर्स को दी गई मीडिया में सक्रिय रहने की जिम्मेदारी: अब अधिकारियों को सोशल मीडिया और प्रेस विज्ञप्तियों के जरिए सरकारी योजनाओं का प्रचार करना होगा। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पर विशेष ध्यान: इन तीन जिलों को हर महीने 150 प्रेस विज्ञप्तियां, 15 सक्सेस स्टोरी, 4 नेशनल न्यूज, और 30 फेसबुक पोस्ट का टारगेट दिया गया है। अधिकारियों को मिलेगा नंबरों के आधार पर रैंकिंग: प्रेस रिलीज, सोशल मीडिया पोस्ट और सक्सेस स्टोरी के आधार पर अधिकारियों की वीकली और मंथली रैंकिंग की जाएगी। सचिवों के लिए लक्ष्य निर्धारित: 47 विभागों के सचिवों को प्रत्येक सप्ताह 3 प्रेस विज्ञप्तियां, 2 सक्सेस स्टोरी और 7 फेसबुक पोस्ट का टारगेट मिलेगा। सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ाने की उम्मीद: इस नए प्रयास से सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश की जाएगी। |
एक्टिविटी के हिसाब से मिलेगा नंबर
प्रत्येक एक्टिविटी के लिए अधिकारियों को नंबर दिए जाएंगे। प्रेस रिलीज, सक्सेस स्टोरी, सोशल मीडिया पोस्ट की संख्या के आधार पर वीकली और मंथली रैंकिंग तैयार की जाएगी। यह रैंकिंग अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे
सचिवों के हाथ में कमान
कुल 47 विभागों के सचिवों को सूचीबद्ध कर उनके साथ पीआरओ का नाम भी जोड़ा गया है। विभाग को सप्ताह में 3 प्रेस रिलीज, 2 सक्सेस स्टोरी, 7 फेसबुक पोस्ट और 7 एक्स पोस्ट का टारगेट दिया गया है। इसी प्रकार अन्य सचिवों को भी लक्ष्य प्रदान किए गए हैं, जिन्हें निर्धारित अवधि में पूरा करना अनिवार्य है।
3 दिसंबर को नगरीय प्रशासन सचिव एस बसव राजू मीडिया से संवाद करेंगे। ऐसे कार्यक्रम सचिवों और कलेक्टरों को नियमित मीडिया संवाद करने के लिए प्रेरित करेंगे। सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करेंगे। जनसंपर्क विभाग का यह नया प्रयोग से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए है। साथ ही जनता के बीच सरकारी कार्यों की पारदर्शिता बढ़ेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/11cc77e1-d3d.png)