IND vs SA वनडे रायपुर: दर्शकों के लिए रूट जारी, आज प्रैक्टिस सेशन, जानें पार्किंग और प्रतिबंधित सामान की लिस्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
ind-vs-sa-raipur-traffic-route-parking-plan-3-december-match the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को देखते हुए दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) और एडवाइजरी जारी कर दी है।

दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि स्टेडियम के आसपास भीड़ और जाम की स्थिति न बने। इसके अलावा, स्टेडियम में प्रवेश से पहले प्रतिबंधित वस्तुओं की एक सूची भी जारी की गई है, जिन्हें लाने पर एंट्री नहीं मिलेगी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच: एक ही फ्लाइट से रायपुर पहुंची दोनों टीमें, कल करेंगे प्रैक्टिस, जानें पूरी डिटेल्स

टीमें रायपुर पहुंचीं, फैंस में उत्साह

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सोमवार को रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक झलक पाने भारी भीड़ उमड़ी। होटल पहुंचने पर विराट कोहली को देखकर एक महिला फैन भावुक होकर रोने लगी और उन्हें गुलाब भेंट किया। आज दोनों टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी।

comp-16-3_1764658047

IND vs SA Match in Raipur: आज रायपुर पहुंचेगी दोनों टीमें, कल तक मिलेंगे फिजिकल टिकट, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

स्टेडियम पहुंचने के लिए जिला-वार पार्किंग और रूट प्लान

यातायात पुलिस ने अलग-अलग दिशाओं से आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए रूट निर्धारित किए हैं:

दर्शक आ रहे हैंनिर्धारित रूटपार्किंग स्थान
रायपुर शहरतेलीबांधा थाना तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → चीचा स्टेडियम तिराहा → सांई अस्पताल रोडसत्य सांई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
बिलासपुरबिलासपुर–रायपुर मार्ग → धनेली नाला → रिंग रोड-03 → विधानसभा चौक → राजू ढाबा जंक्शन → NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव → स्टेडियम टर्निंगपरसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
बलौदाबाजार–खरोराबलौदाबाजार–रायपुर मार्ग → विधानसभा ओवरब्रिज → रिंग रोड-03 → राजू ढाबा जंक्शन → NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव → स्टेडियम टर्निंगपरसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
दुर्ग–भिलाईटाटीबंध → रिंग रोड-01 → पचपेढ़ीनाका → तेलीबांधा तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → सांई अस्पताल रोडसत्य सांई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
धमतरी–जगदलपुरअभनपुर → केन्द्री → उपरवारा → मंत्रालय (DDU) चौक → कोटराभाठा चौक → सेंध तालाबसांई अस्पताल पार्किंग / सेंध तालाब पार्किंग
महासमुंद–सरायपालीआरंग → सीधे स्टेडियम टर्निंगपरसदा पार्किंग / कोसा पार्किंग
पासधारी वाहन (A–G)सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → स्टेडियम टर्निंग → डॉ. खूबचंद बघेल चौक → कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) → कोटराभांठा चौक → ग्राम सेंध (सेक्टर 04/10)स्टेडियम पार्किंग A–G

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच 3 दिसंबर को : जानें टिकट की कीमत और बिक्री की तारीख!

ये चीजें लाना है बैन

सुरक्षा नियमों के मद्देनजर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कई वस्तुओं को स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि दर्शक इन वस्तुओं को लाते हैं, तो उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी:

  • खाद्य/पेय पदार्थ: बाहर का पानी, टिफिन और अन्य खाद्य सामग्री।
  • धातु वस्तुएं: सभी प्रकार के सिक्के, पेन/पेंसिल (सुरक्षा कारणों से)।
  • इलेक्ट्रॉनिक/लेजर वस्तुएं: लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेज़र लाइट, फ्लैश लाइट।
  • प्रेशर/स्प्रे: परफ्यूम, स्प्रे (सांस के स्प्रे को छोड़कर)।
  • अन्य उपकरण: सिरिंज, फुग्गे, खेलने वाले गेंद, लाउड हैलर, सीटी, हॉर्न, रेडियो।
  • भड़काऊ सामग्री: भड़काऊ या संकट पैदा करने वाले संकेत/सामग्री, जानवर, प्रचार उत्पाद सामग्री, और व्यावसायिक लोगो वाले बैनर/झंडे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को कमान

भारी वाहनों का प्रवेश बंद

क्रिकेट मैच के दौरान सुगम यातायात बनाए रखने के लिए, नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपराह्न 12 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

स्टार खिलाड़ियों का आगमन और प्रैक्टिस

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 1 दिसंबर को ही रांची से एक चार्टर्ड फ्लाइट द्वारा रायपुर पहुंच चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे से और भारतीय टीम शाम 5:30 बजे से स्टेडियम में अभ्यास (Practice) करेगी। यह एडवाइजरी 3 दिसंबर को मैच के लिए स्टेडियम पहुंचने वाले सभी दर्शकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विराट कोहली रोहित शर्मा ind vs sa भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच IND vs SA Match in Raipur रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच
Advertisment