IND vs SA वनडे मैच: आज रायपुर पहुंचेगी दोनों टीमें, कल तक मिलेंगे फिजिकल टिकट, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए दोनों टीमें आज रायपुर पहुंच रही हैं। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। जानिए इस वनडे मैच का पूरा शेड्यूल और टिकट की सारी जानकारी...

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-india-vs-south-africa-odi-teams-arrive-ticket-black-marketing-action the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। आज शाम 4.30 बजे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें रायपुर पहुंचेंगी। 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी स्टार खिलाड़ी रायपुर में उतरने वाले हैं। भारत पहले ही रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है, जिससे रोमांच और बढ़ गया है।

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट मिनटों में बिके, पोर्टल हुआ ठप, अब 24 नवंबर से मिलेंगे ऑफलाइन

ब्लैक टिकट बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार

मैच के उत्साह के बीच, पुलिस ने टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। 30 नवंबर की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारत माता चौक के पास घेराबंदी कर फाफाडीह के रहने वाले ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा को पकड़ा। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि दोनों आरोपी ऑनलाइन टिकट खरीदकर उन्हें अवैध तरीके से अधिक दाम पर बेच रहे थे। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

टिकट लेने भारी भीड़, धक्का-मुक्की

मैच के लिए टिकटों की मांग इतनी अधिक है कि फिजिकल टिकट लेने के दौरान इंडोर स्टेडियम में भारी भीड़ देखने को मिली। बीते सोमवार को स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री के लिए सुबह 4 बजे से ही काउंटर पर भीड़ जमा हो गई थी, जबकि बिक्री 10 बजे शुरू हुई। लाइन में लगे युवाओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पहले चरण में शाम 5 बजे बिक्री शुरू होते ही, 16,000 टिकट मात्र 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए थे। बाकी टिकटों की बिक्री सेकेंड राउंड में की जाएगी।

IND vs SA Match in Raipur आज से शुरू होगी दूसरे फेज की टिकट बिक्री, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

कल से प्रैक्टिस, पब्लिक एंट्री बैन

दोनों टीमें आज रायपुर पहुंच रही हैं और कल यानी 2 दिसंबर को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।

  • साउथ अफ्रीका प्रैक्टिस: 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से।
  • भारतीय टीम प्रैक्टिस: 2 दिसंबर को शाम 5:30 बजे से।

मैच: 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के सामने नेट पर गेंदबाजी करने का अवसर मिलेगा। प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच 3 दिसंबर को : जानें टिकट की कीमत और बिक्री की तारीख!

पानी मुफ्त, खाने-पीने की रेट लिस्ट फिक्स

पानी फ्री: स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। दर्शकों को पानी खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।

फूड रेट तय: वेंडरों को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करनी होगी, और स्टेडियम में जगह-जगह रेट-चार्ट लगाए जाएंगे, ताकि ओवर चार्जिंग न हो।

दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री: 3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने के कारण, प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच मुफ्त में दिखाया जाएगा और उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा।

सुरक्षा नियम: एंट्री से पहले सभी दर्शकों को चेकिंग और फ्रिस्किंग (जांच) से गुजरना पड़ सकता है।

बैन: बाहर का खाना, शराब, और आधिकारिक स्पॉन्सर्स को नुकसान पहुंचाने वाले कॉमर्शियल लोगो वाले बैनर/पोस्टर स्टेडियम में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराया, 3-1 से जीती सीरीज

पहली बार स्पाइडर कैमरा

इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए रायपुर स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इसे मैदान के बीचों-बीच लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, चारों ओर 40 अल्ट्रा क्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे मैच का प्रसारण शानदार हो सके।

फिजिकल टिकट का असमंजस

ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को बूढ़ा तालाब किनारे इंडोर स्टेडियम में 2 दिसंबर तक ही फिजिकल टिकट मिल पाएंगे। नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अतिरिक्त अस्थायी काउंटर की अनुमति नहीं मिलने से 3 दिसंबर को टिकट काउंटर खोलने पर अभी भी असमंजस बना हुआ है। यह मैच रायपुर में होने वाले तीसरा इंटरनेशनल मैच है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम IND vs SA Match in Raipur रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच
Advertisment