छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने तीन गांवों को लिया गोद, अब सीधे पहुंचेगी योजनाएं

Governor adopted three villages : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने एक नई पहल शुरू की है। प्रदेश के तीन गांवों को गोद लेने का संकल्प लिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh Governor adopted three villages schemes reach directly
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने एक नई पहल शुरू की है। प्रदेश के तीन गांवों को गोद लेने का संकल्प लिया है। बेमेतरा जिले के टेमरी, गरियाबंद जिले के मड़वा डीह, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के सोनपुरी गांव को गोद लिया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : नौतपा के बीच मानसून की एंट्री, अगले 48 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल

इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के हेतु समुदाय को शामिल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय विकास की पहल की जाएगी। इसके लिए अलग से कोई राशि का आबंटन नहीं किया जाएगा, बल्कि विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध राशि के समुचित उपयोग एवं निगरानी से ही यह कार्य किया जाएगा।


गांव तक पहुंचेंगी कल्याणकारी योजनाएं

गांवों को गोद लेने से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में ‘मानव-केंद्रित‘ दृष्टिकोण के साथ गांवों के समावेशी विकास के उद्देश्य पर अधिक जोर दिया जा सकेगा। राज्यपाल डेका द्वारा जिन गांवों को गोद लिया जा रहा है उनमें जल संरक्षण, हरित आवरण बढ़ाना, शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं पोषण, आजीविका, सामाजिक सुरक्षा, सतत् कृषि, विरासत एवं संस्कृति के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली... 1 की मौत समेत 8 घायल


जल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर बनाने एवं नरेगा एवं जल जीवन मिशन से कार्य कराए जाने, कैम्पा, नरेगा, वृक्षारोपण अभियान के जरिए हरित आवरण बढ़ाने, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों के शाला छोड़ने की दर को कम करने के लिए स्कूलों में अभिभावकों के साथ मीटिंग करने, पुस्तकालयों में शिक्षाप्रद एवं आकर्षक पुस्तकें रखे जाने, एनसीसी, स्कूलों का जीर्णोंद्धार आदि कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...रिएजेंट्स ही नहीं, फिर डेढ़ करोड़ लोगों का कर दिए जांच, सिकल सेल को लेकर छत्तीसगढ़ का हाल

इसके अलावा गोद लिए गए गांवों की निगरानी समय-समय पर की जाएगी और विभिन्न परियोजनाओं के परिणाम के रूप में मापने योग्य संकेतकों का मूल्यांकन किया जाएगा जैसे भूजल स्तर में वृद्धि, हरित क्षेत्र में वृद्धि, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों में शाला छोड़ने की दर आदि। गोद लिए गए गांव संबंधित जिला प्रशासन के लिए गांव के सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय विकास हेतु एक समावेशी मानव केंद्रित दृष्टिकोण रखने के लिए मार्ग दर्शक के रूप में कार्य करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सल ऑपरेशन में शानदार प्रदर्शन: 295 पुलिसकर्मियों को 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन'

 

CG News | cg news today | cg news update | cg news in hindi | chhattisgarh governor | chhattisgarh governor ramen deka

CG News chhattisgarh governor cg news in hindi cg news update chhattisgarh governor ramen deka cg news today