/sootr/media/media_files/2025/09/29/chhattisgarh-govt-girls-college-education-scheme-2025-the-sootr-2025-09-29-16-18-34.jpg)
Girls College Admission Scheme:छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की छात्राओं के भविष्य और शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सरकारी स्कूलों से 12वीं पास करने वाली छात्राओं को कॉलेज में दाखिला लेने पर हर साल 30 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह राशि उनकी उच्च शिक्षा जारी रखने और आर्थिक तंगी से बचाने के उद्देश्य से प्रदान की जाएगी।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसी भी छात्रा की पढ़ाई सिर्फ पैसों की कमी की वजह से बीच में न रुके। इस योजना के जरिए छात्राओं को बिना किसी आर्थिक बाधा के कॉलेज में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम राज्य में महिला सशक्तिकरण और अवसर समानता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
पंजीयन प्रक्रिया होगी सरल और पारदर्शी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित इस नई योजना के तहत पंजीयन प्रक्रिया बहुत ही सरल और पारदर्शी रखी जाएगी ताकि हर पात्र छात्रा आसानी से इसका लाभ ले सके। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें छात्राएं अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या सीधे कॉलेज के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगी।
इसके लिए उन्हें केवल आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे। सरकार का उद्देश्य है कि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी छात्रा को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और हर पात्र छात्रा बिना किसी बाधा के इस योजना से जुड़कर अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सके।
छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना की मुख्य बातें
|
ये खबर भी पढ़ें... उमेश प्रसाद गुप्ता होंगे राजपाल के नए एडीसी, सुनील शर्मा हटाये गए
महिला शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
इस योजना से न सिर्फ उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि यह छात्राओं को आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करेगा। राज्य सरकार का मानना है कि इससे अधिक से अधिक लड़कियां पढ़ाई जारी रखेंगी और रोज़गार तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेंगी। यह योजना छत्तीसगढ़ में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने वाला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।