कोल लेवी घोटाला: ED ने राज्य सरकार को लिखा पत्र,10 सीनियर IAS-IPS अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ का 570 करोड़ का कोल लेवी घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है। ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 10 सीनियर IAS-IPS अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-coal-levy-scam-ed-letter-state-government the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 570 करोड़ रुपए के कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार एक्शन मोड में है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 10 सीनियर IAS और IPS अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है। पत्र को राज्य के मुख्य सचिव और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को भेजा गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में जांच और कार्रवाई का दायरा और बड़ा हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाला: 100 करोड़ के स्कैम के मुख्य आरोपी डडसेना को ACB-EOW ने किया गिरफ्तार

ईडी का पत्र और संभावित कार्रवाई

ईडी द्वारा भेजा गया यह पत्र छत्तीसगढ़ प्रशासन और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इसमें साफ तौर पर 10 वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है, साथ ही जांच को तेज करने का आग्रह भी किया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस पत्र के बाद आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर कार्रवाई हो सकती है, जिससे राज्य की ब्यूरोक्रेसी और सियासत दोनों में हलचल तेज होना तय है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh coal levy scam की CBI की जांच शुरू, 570 करोड़ की अवैध वसूली की परतें खुलने की उम्मीद

क्या है पूरा मामला

ईडी की जांच के मुताबिक, कोयला परिवहन पर लगने वाली लेवी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। इसके लिए ऑनलाइन कोल परमिट सिस्टम को ऑफलाइन मोड में बदल दिया गया, ताकि अवैध वसूली आसानी से हो सके। इस हेराफेरी से राज्य सरकार को करीब 570 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अब तक इस घोटाले में 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

गिरफ्तारियां और आरोपी अफसर

इस मामले में अब तक कई बड़े अफसरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सौम्या चौरसिया (पूर्व सीएम भूपेश बघेल की ओएसडी) को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। आईएएस रानू साहू को जुलाई 2023 में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। आईएएस समीर विश्नोई और अनिल टूटेजा भी जेल जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। कारोबारी सूर्यकांत तिवारी भी इस घोटाले में अहम आरोपी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल और दीपेन चावड़ा से 2 घंटे पूछताछ,EOW की रिमांड पर हैं दोनों

ईडी का दावा

ईडी के अनुसार, कोल लेवी घोटाला महज आर्थिक अनियमितता नहीं बल्कि सत्ता और प्रशासनिक तंत्र की गहरी मिलीभगत का नतीजा है। जांच में सामने आया है कि कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर अवैध वसूली का ऐसा जाल बिछाया, जिससे करोड़ों रुपए की रकम वसूल की गई। इस अवैध तंत्र से केवल कुछ चुनिंदा अधिकारी और कारोबारी ही लाभान्वित हुए, जबकि राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला क्या है?

  1. कुल राशि और नुकसान – छत्तीसगढ़ के कोल लेवी घोटाले में राज्य सरकार को 570 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ।

  2. कैसे हुआ कोयला परिवहन घोटाला– कोयला परिवहन पर लगने वाली लेवी में हेराफेरी की गई; ऑनलाइन परमिट सिस्टम को ऑफलाइन कर दिया गया ताकि अवैध वसूली की जा सके।

  3. कौन-कौन आरोपी हैं – मामले में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल पाए गए हैं, जिनमें IAS और IPS अफसर शामिल हैं; अब तक 36 लोगों पर FIR दर्ज हो चुकी है।

  4. गिरफ्तारियां और कार्रवाई – सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई और अनिल टूटेजा जैसे अफसर गिरफ्तार हो चुके हैं; कुछ जमानत पर बाहर हैं।

  5. ईडी की जांच और सिफारिश – प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 10 वरिष्ठ अफसरों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Coal Scam: हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका,6 अक्टूबर तक EOW की रिमांड पर चैतन्य बघेल

आगे की कार्रवाई 

ईडी की इस सिफारिश के बाद अब गेंद राज्य सरकार और ईओडब्ल्यू के पाले में है। अगर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई होती है, तो छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा भूचाल आ सकता है। वहीं इस पूरे मामले पर सियासी हलचल तेज होना तय है। कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ का यह कोल लेवी घोटाला सिर्फ आर्थिक नुकसान का मामला नहीं, बल्कि प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में गहराई तक फैले भ्रष्टाचार की बड़ी तस्वीर भी सामने लाता है।

कोयला परिवहन घोटाला छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला Chhattisgarh coal levy scam CG Coal Scam छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाला
Advertisment