बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर रणनीति को धार देते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के माध्यम से 58 ऑब्जर्वर (निरीक्षक) की नियुक्ति की है। इन नियुक्त ऑब्जर्वरों में छत्तीसगढ़ के 4 वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिन्हें बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें...राजधानी में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन... मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ से इन नेताओं को मिली अहम भूमिका
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम शामिल है। इन चारों को बिहार में संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर रणनीति बनाने और स्थानीय कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
अनुभव और सांगठनिक पकड़ को मिला महत्व
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने इन नेताओं को उनके चुनावी अनुभव, स्थानीय पकड़ और सक्रियता को देखते हुए बिहार जैसी रणनीतिक दृष्टि से अहम राज्य में जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी का मकसद है कि बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर विपक्ष को मजबूत विकल्प के तौर पर पेश किया जाए।
यह भी पढ़ें...नक्सली इलाकों में बसे स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी... कई स्कूलों में टीचर नहीं
उम्मीदवार चयन से प्रचार तक निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
कांग्रेस इन ऑब्जर्वरों के माध्यम से सीट बंटवारे, उम्मीदवार चयन और प्रचार प्रबंधन जैसे कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना चाहती है। बिहार में महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही कांग्रेस के लिए यह कदम गठबंधन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जल्द शुरू होगा बिहार दौरा
जानकारी के मुताबिक, सभी 58 ऑब्जर्वर जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में संगठनात्मक समीक्षाएं प्रारंभ करेंगे। इससे जहां पार्टी को स्थानीय कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलेगा, वहीं चुनाव पूर्व रणनीति को जमीन पर लागू करने में भी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें...Weather Update : आज भी बारिश के आसार... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/06/29/image-2025-06-29t220419397_1751214832-869163.jpg)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/06/29/image-2025-06-29t220428539_1751214839-319286.jpg)
कांग्रेस पार्टी चुनाव तैयारी | कांग्रेस ऑब्जर्वर लिस्ट 2025 | कांग्रेस रणनीति बिहार 2025 | CG Congress
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧