/sootr/media/media_files/2026/01/08/acb-arrests-liquor-trader-naveen-kedia-goa-2026-01-08-14-11-01.jpg)
पांच पॉइंट में समझें पूरा मामला
- ACB ने गोवा से शराब कारोबारी नवीन केडिया को गिरफ्तार किया।
- नवीन केडिया को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जाएगा।
- जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी देने के बावजूद गिरफ्तारी हुई।
- विनय कुमार चौबे के कार्यकाल में झारखंड में घोटाले के आरोप।
- एसीबी की लगातार कार्रवाई,13 अक्टूबर से अब तक छठी गिरफ्तारी।
छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया को झारखंड एसीबी टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया है। ACB (Anti-Corruption Bureau) ने झारखंड शराब घोटाले में नवीन को गिरफ्तार किया है। ACB के अधिकारियों ने बताया कि नवीन केडिया को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जाएगा। वहां उसकी पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ से शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क और लेनदेन के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सौम्या की बेल पर सुनवाई, शासन कल देगा जवाब
जमानत के लिए कोर्ट में था मामला
कारोबारी नवीन केडिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन इससे पहले ही एसीबी ने उसे पकड़ लिया। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह मामला उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है।
मई 2022 में छत्तीसगढ़ में लागू की गई नई उत्पाद नीति के दौरान, शराब कारोबारियों और प्लेसमेंट एजेंसियों पर आरोप है कि उन्हें झारखंड में काम दिया गया। इन कारोबारियों और एजेंसियों से कमीशन के तौर पर मोटी रकम ली गई और बदले में उन्हें झारखंड में शराब कारोबार से जुड़े ठेके दिए गए।
विनय कुमार के करीबी माने जाते हैं नवीन
नवीन केडिया को भी विनय कुमार चौबे का करीबी माना जाता है। एसीबी को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान घोटाले की पूरी चेन, अधिकारियों की भूमिका और पैसों के लेन-देन से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी नवीन का नाम
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में भी नवीन केडिया का नाम सामने आया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सिंडिकेट को शराब सप्लाई की और इसके बदले 243.72 करोड़ रुपये का कमीशन लिया।
ये खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व IAS समेत 30 अधिकारियों की संपत्ति कुर्क
नवीन की छठी गिरफ्तारी
13 अक्टूबर 2025 के बाद से नवीन केडिया की यह छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले एसीबी ने गुजरात, छत्तीसगढ़, और महाराष्ट्र से शराब कारोबारियों और एजेंसियों से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us