/sootr/media/media_files/gh3lc55gDARgwrtGctRy.jpg)
Bought Liquor Cashless
Chhattisgarh Bought Liquor Cashless : छत्तीसगढ़ में अब शराब के ओवर रेट पर लगाम लगाने की तैयारी सरकार ने कर ली है। दरअसल लम्बे समय से राज्य की अनेक शराब दुकानों पर शराब की बिक्री निर्धारित मूल्य से ज्यादा अमाउंट पर बेची जा रही थीं। इसकी कई शिकायतें अधिकारियों को आए दिन मिल रही थीं। इसका समाधान करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की शराब दुकानों में अब कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू करने जा रही है। वर्तमान में शराब बेचने के लिए हर बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करके और नगद भुगतान प्राप्त करके किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ साल में यह प्रणाली दोषपूर्ण साबित हुई है।
निर्धारित राशि से ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे दुकानदार
ऑनलाइन और यूपीआई के माध्यम से कैश लेस भुगतान की सुविधा शुरू होने से शराब दुकानों में निर्धारित राशि से ज्यादा राशि पर शराब नहीं बेची जा सकेगी। इसके साथ ही शराब बेचना अधिक व्यवस्थित तरीके से होगा, इससे शराब काउंटरों पर लगने वाली भीड़ में कमी आएगी, चिल्हर की समस्या भी दूर होगी और लोगों के समय की भी बचत होगी। शुरुआती चरणों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा विदेशी मदिरा की प्रीमियम दुकानों में प्रारंभ की जा रही है। इसमें सफलता मिलने पर इसे अन्य दुकानों में भी इसे प्रारंभ किया जाएगा।
ये खबर पढ़िए ...CG liquor scam : टुटेजा 3 जून तक रहेंगे जेल में, court से बढ़ी रिमांड
छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने इस व्यवस्था को लागू करने की पहल की है। बैंकों से दुकानवार QR Code प्राप्त किया जा रहा है, जिसे हर शराब दुकान के बाहर चस्पा किया जाएगा। QR Code को स्कैन करने के बाद निर्धारित फुटकर विक्रय दर पर शराब खरीदी जा सकेगी। इसी क्रम में सर्वप्रथम प्रीमियम विदेशी शराब दुकानों में POS मशीन से क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से शराब की कीमत के भुगतान की प्रक्रिया अपनायी जाएगी, जिसकी सफलता के बाद अन्य शराब दुकानों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की व्यवस्था की जाएगी।
छत्तीसगढ़ कैशलेस शराब खरीदी | शराब दुकान पर डिजिटल ट्रांजेक्शन