/sootr/media/media_files/2024/12/16/KBntA3ZtuRXxCnJuky9k.jpg)
Chhattisgarh Mahtari statue unveiling uproar : छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के अनावरण पर हंगामा होने का मामला सामने आ रहा है। हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र का है।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
इस बात से नाराज थीं महिलाएं
जानकारी के अनुसार स्वसहायता समूह की महिलाओं को बुलाए बगैर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया। इससे नाराज महिलाओं ने हंगामा मचा दिया। महिलाओं ने बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह को खरी-खोटी सुनाई और चक्काजाम कर दिया।
275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं
इसके चलते पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और लाइन से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। बाद में नाराज महिलाओं ने गांव की छोटी बच्ची से छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कराया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान सरपंच ने महिलाओं से माफी भी मांगी।
बच्ची के शव से रेप करने वाले को राहत, क्योंकि ऐसा करना क्राइम नहीं है
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
सरपंच की हरकतों से महिलाएं नाराज
महिला का कहना था कि प्रतिमा के निर्माण में नारी शक्ति स्व सहायता समूह की महिलाओं का विशेष योगदान दिया था। ऐसे में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उन्हें भी बुलाकर सम्मानित करना था। सरपंच की हरकतों से नाराज महिलाएं आक्रोशित होकर सड़क पर आ गई।
सरपंच सहित स्थानीय लोगों को नंबर बढ़वाना पड़ गया भारी
जानकारी के अनुसार गनियारी गांव के बस स्टैंड के पास पंचायत भवन का निर्माण काराया गया है। यहीं पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। रविवार को पंचायत भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक धरमजीत सिंह मुख्य अतिथि थे। दोपहर करीब तीन बजे पंचायत भवन का लोकापर्ण किया।
इसी दौरान सरपंच सहित स्थानीय लोग विधायक के सामने अपना नंबर बढ़ाने उन्हें प्रतिमा के अनावरण के लिए ले गए। सरपंच और विधायक मौके पर पहुंचे ही थे कि इससे पहले कुछ लोगों ने प्रतिमा का लोकापर्ण कर दिया।
अफसरों के फूले हाथ पांव
महिलाओं का आक्रोश इतना भड़क गया कि वह किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं थी। मौके पर एएसपी अर्चना झा, एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की। इसके बाद आसपास के सभी थानों के टीआई के साथ ही पुलिस लाइन से एक्स्ट्रा बल बुलाया गया। तब तक महिलाओं ने सड़क को घेर लिया था। भीड़ से किसी तरह विधायक के काफिले को बाहर निकाला गया, जिसके बाद विधायक धर्मजीत सिंह वहां से रवाना हो गए।
FAQ