मोदी आज से छत्तीसगढ़ में, दो दिनों में करेंगे 3 बड़ी चुनावी सभा, अंबिकापुर नो फ्लाइंग जोन घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान में वे तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री रहते यह 10 साल में पहली बार है कि वे रायपुर रात रुकेंगे। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
रस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज और कल यानी ( 23-24 अप्रैल ) को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे ( Modi Raipur visit ) । इस दौरान वे तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री रहते यह 10 साल में पहली बार है कि वे रायपुर रात रुकेंगे। उनका रात्रि निवास राजभवन में होगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर राज भवन तक पुलिस के करीब साढे 600 से ज्यादा जवान सड़क में तैनात होंगे। 

कुछ इस तरह रहेगा शेड्यूल

  • 23 अप्रैल को पहले जांजगीर-चांपा के सक्ती और फिर शाम को धमतरी में प्रधानमंत्री की सभा होगी। 
  • 24 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा सीट के लिए अंबिकापुर में चुनावी सभा होगी ( Lok Sabha elections 2024 ) ।

ये खबर भी पढ़िए...हनुमान जयंती आज , इस शुभ मुहूर्त में करें संकट मोचन का पूजन, जानें विधि और उपाय

सक्ती-धमतरी में 23, अंबिकापुर में 24 को सभा

आज प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में रायगढ़ आएंगे। वहां से जांजगीर-चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे धमतरी में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उसी शाम करीब 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे। पीएम अगले दिन सुबह अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पुलिस प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल की। वहीं, पीएमओ के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

रायपुर पुलिस ने फ्लाइट के मुसाफिरों को असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। आज फ्लाइट नंबर 6E801, 6E885, 6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN और 6E2794/287J, जबकि 24 अप्रैल को फ्लाइट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए, घर से एक्स्ट्रा समय लेकर निकले।

अंबिकापुर नो फ्लाइंग जोन 

अंबिकापुर में मोदी के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 24 अप्रैल को अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। इस आदेश के तहत यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी प्रकार के विमान उपकरणों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान किसी भी रूप में हवाई फोटोग्राफी, वीडियो-ग्राफी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 और कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...Train Cancelled: बड़ी खबर! रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, देखें कहीं आपने भी तो नहीं करवाया था इनमें रिजर्वेशन

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 लोकसभा सीटों में चुनाव होंगे। इसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर शामिल है। 

तीसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग

तीसरे चरण में तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।

Modi Raipur visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024