Chhattisgarh Monsoon Session 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। मानसून सत्र के दौरान बलौदाबाजार हिंसा, कानून व्यवस्था और अवैध रेत खनन समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर होगा। छत्तीसगढ़ में खाद बीज संकट
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ मानसून सत्र 2024 : 22 जुलाई से मानसून सत्र ,कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों पर होगा निर्णय
26 जुलाई तक चलेगी सदन की कार्रवाई
अधिसूचना के अनुसार 26 जुलाई तक सदन की कार्रवाई चलेगी। इस बीच 5 बैठकें हाेंगी। विधानसभा सचिवालय के अफसर अब सत्र की तैयारी में जुट गए हैं। इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा जो 31 जुलाई तक चलेगा।
ये खबर पढ़िए ...पूर्व IAS अजय सिंह ने संभाली छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी
इन मुद्दों को लेकर होगा हंगामा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष द्वारा बलौदाबाजार हिंसा, खाद बीज के संकट, रेत का अवैध खनन और प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसे मामलों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ खास ऐलान भी कर सकते हैं।
ये खबर पढ़िए ...सब्सिडी के बाद भी महंगा खरीदा जेल प्रशासन ने राशन, सरकार को करोड़ों का नुकसान
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें