/sootr/media/media_files/2025/12/30/new-year-celebration-2025-12-30-16-03-16.jpg)
Raipur. नए साल के जश्न को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि रात 10 बजे के बाद DJ और तेज म्यूजिक पूरी तरह बंद रहेंगे।
नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजकों और होटल-फार्म हाउस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में 600 पुलिसकर्मी, 50 पेट्रोलिंग गाड़ियां तैनात
रायपुर में नए साल की पार्टियों को लेकर पुलिस ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। शहर में 50 पेट्रोलिंग वाहन और करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबे, फार्म हाउस और बार संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जश्न CCTV कैमरों की निगरानी में ही होगा।
बिना लाइसेंस शराब और ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस
रायपुर पुलिस के मुताबिक, बिना लाइसेंस शराब परोसने, ड्रग्स के इस्तेमाल या रात 10 बजे के बाद म्यूजिक बजाने पर संबंधित स्थल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इस साल आबकारी विभाग ने 12 स्थानों को लाइसेंस दिए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 42 थी। 26 प्रमुख स्थानों पर पुलिस चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जहां करीब 500 जवान तैनात रहेंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
न्यू ईयर पर घूमना पड़ेगा महंगा, एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों का टैक्सी किराया बढ़ा!
न्यू ईयर पर घर पर ही करे दारू पार्टी, सरकार दे रही 500 रुपए में लाइसेंस
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/30/new-year-2026-celebration-2025-12-30-16-08-07.jpg)
पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था अनिवार्य
होटल और फार्म हाउस संचालकों को अपनी जगह पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। मेन रोड या सर्विस रोड पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक बाधित होने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
हुड़दंग पर आयोजक होंगे जिम्मेदार
नए साल की रात बाहरी इलाकों की सभी दुकानें रात 12 से 12:30 बजे तक बंद रहेंगी। सार्वजनिक स्थानों या गाड़ियों में शराब पीने पर कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी इवेंट में गड़बड़ी, झगड़ा या ड्रग्स मिलने पर उस जगह का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
नशे में ग्राहक को सुरक्षित घर पहुंचाना होगा
SSP लाल उमेद सिंह ने बताया कि आयोजक इवेंट में शामिल हर ग्राहक के लिए जिम्मेदार होंगे। अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर नशे में होता है, तो आयोजकों को उसे सुरक्षित तरीके से घर पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही इवेंट से पहले नजदीकी थाना को पूरी जानकारी देना अनिवार्य होगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/30/new-year-2026-2025-12-30-16-12-31.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें...
न्यू ईयर को लेकर एमपी पुलिस सख्त, सेलिब्रेशन में जरा सी भी गड़बड़ी भारी पड़ेगी, होगी 6 साल की जेल
छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हाई अलर्ट,ड्रोन से होगी निगरानी
बिलासपुर में ड्रोन से निगरानी, 800 जवान तैनात
बिलासपुर में नए साल के जश्न पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर में 800 से अधिक पुलिसकर्मी और 100 होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। SSP रजनीश सिंह के अनुसार, भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों और इंटरसेप्टर गाड़ियों से निगरानी की जाएगी। तेज म्यूजिक, बिना साइलेंसर वाहन, ट्रिपल राइडिंग और अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बस्तर में चार दिन पहले से हाई अलर्ट
बस्तर संभाग में नए साल से चार दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगदलपुर शहर में 150 से अधिक CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है और 300 से 400 जवान तैनात किए गए हैं। ASP महेश्वर नाग के अनुसार, होटल, टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड पर विशेष नजर रखी जा रही है।
दुर्ग में स्टंट और सड़क पर केक काटने पर जेल
दुर्ग जिले में 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। SSP विजय अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि सड़कों पर स्टंट, हुड़दंग या केक काटने पर तुरंत जेल भेजा जाएगा। जिलेभर में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 या कंट्रोल रूम नंबर 9479192099 पर दें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us