न्यू ईयर पर घूमना पड़ेगा महंगा, एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों का टैक्सी किराया बढ़ा!

न्यू ईयर के मौके पर मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर यात्रा महंगी हो गई है। टैक्सी किराए में 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जानें इसके पीछे की वजह...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
new year tourism expensive mp taxicab fare hike
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें-

  • न्यू ईयर के मौके पर मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के टैक्सी किराए में 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

  • पचमढ़ी में पर्यटकों की भारी भीड़ है, और एमपीटीडीसी के होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।

  • महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन और ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से होटल किराए में 25-30% तक बढ़ोतरी हुई है।

  • महेश्वर और मैहर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को आसपास के कस्बों में रुकना पड़ रहा है।

  • गोवा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी नए साल के लिए फ्लाइट और होटल किराए में तेज बढ़ोतरी हो रही है।

BHOPAL. न्यू ईयर के मौके पर मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा महंगी साबित हो रही है। भोपाल से उज्जैन, ओंकारेश्वर और पचमढ़ी जाने वाली टैक्सियों का किराया अचानक बढ़ गया है।

इन स्थलों तक जाने वाली टैक्सियों के किराए में 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल भी पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।

टैक्सी किराए में बढ़ोतरी का कारण

आमतौर पर भोपाल से उज्जैन का टैक्सी किराया 2000 से 2500 रुपए के बीच रहता है। पचमढ़ी का किराया 2200 से 2500 रुपए और ओंकारेश्वर का 2800 से 3200 रुपए होता है। वहीं, अब न्यू ईयर के सीजन में ये किराए बढ़कर उज्जैन और पचमढ़ी के लिए 3000 से 3500 रुपए हो गए हैं।

ओंकारेश्वर का किराया अब 3800 से 4200 रुपए तक पहुंच गया है। टैक्सी संचालकों का कहना है कि बढ़ी हुई मांग और सीमित वाहनों के कारण किराए बढ़ाना उनकी मजबूरी है।

ये खबर भी पढ़िए...न्यू ईयर को लेकर एमपी पुलिस सख्त, सेलिब्रेशन में जरा सी भी गड़बड़ी भारी पड़ेगी, होगी 6 साल की जेल

पचमढ़ी में पर्यटकों का दबाव बढ़ा

इन दिनों पचमढ़ी में पर्यटकों का सबसे अधिक दबाव देखा जा रहा है। एमपीटीडीसी (MP Tourism Development Corporation) के पास 11 यूनिट्स हैं। इनमें 180 से 190 कमरे हैं। इन सभी कमरों की बुकिंग पूरी हो चुकी है।

निजी होटल भी 60% तक बुक हैं। सामान्य दिनों में एक कमरे का किराया 4500 से 5000 रुपए रहता है। वहीं, अब नए साल के मौके पर किराया बढ़कर 6500 से 7000 रुपए तक हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए...न्यू ईयर पर घर पर ही करे दारू पार्टी, सरकार दे रही 500 रुपए में लाइसेंस

उज्जैन और ओंकारेश्वर में भीड़ से किराए बढ़े

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां के एमपीटीडीसी के तीन प्रमुख होटलों में 100 से अधिक कमरे हैं। ये सभी कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। निजी होटलों और धर्मशालाओं में भी सीमित कमरे बचें हैं।

किराए में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो चुकी है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। यहां एमपीटीडीसी के होटल और करीब 50 से 60 कमरे पहले ही फुल हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नए साल में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर क्या बदलने वाला है? उज्जैन से खजुराहो तक के नए नियम जानें

अन्य धार्मिक स्थलों पर भी परेशानी

महेश्वर और मैहर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ठहरने में मुश्किल हो रही है। कई श्रद्धालुओं को मजबूरी में कटनी और आसपास के कस्बों में रुकना पड़ रहा है। इसके अलावा, भोपाल से नए साल के पहले दिन सीहोर के गणेश मंदिर, भोजपुर और सलकनपुर जाने वालों की भीड़ भी बढ़ी है। यहां के होटल और लॉज भी पूरी तरह से बुक हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: यात्रियों की बल्ले-बल्ले, नए साल और माघ मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन 16 स्टेशनों पर होगा स्टापेज

न्यू ईयर के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों पर क्या है हाल?

गोवा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी यही स्थिति है। नए साल के मौके पर फ्लाइट और होटल के किराए में तेज बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से कई लोग अपनी यात्रा में बदलाव करने को मजबूर हो रहे हैं।

MP News मध्यप्रदेश ओंकारेश्वर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन न्यू ईयर
Advertisment