/sootr/media/media_files/2025/12/29/mp-new-year-travel-guide-mahakal-kanha-hotels-update-2025-12-29-14-06-56.jpg)
पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें..
महाकाल मंदिर में नए साल पर 12 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
उज्जैन में 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी।
कान्हा और बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 जनवरी तक सफारी बुकिंग फुल है।
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 31 दिसंबर की रात 11 बजे एंट्री बंद होगी।
मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर होटलों का किराया 20% तक बढ़ गया है।
नए साल पर एमपी के मंदिरों में भक्तों की भीड़
मध्यप्रदेश में नए साल 2026 का स्वागत बेहद उत्साह के साथ किया जा रहा है। प्रदेश के हर बड़े मंदिर और पर्यटन स्थल पर भक्तों की भीड़ लगी है। उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर खजुराहो के मंदिरों तक, हर जगह बस आस्था और खुशी का माहौल है। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो। आइए जानते हैं कहां क्या व्यवस्था की गई है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/mahakal-mandir-ujjain-2025-12-29-13-36-54.webp)
1. महाकाल मंदिर उज्जैन: 12 लाख भक्तों के आने की उम्मीद
मंदिर के पास की सभी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। अब शहर से दूर ही कमरे मिल पा रहे हैं।
नए साल पर करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना जताई गई है।
आम लोगों को मानसरोवर द्वार से प्रवेश मिलेगा, जबकि वीआईपी प्रोटोकॉल दर्शन 5 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
भीड़ को देखते हुए भस्म आरती की अनुमति अब केवल ऑफलाइन माध्यम से ही मिल रही है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/kaal-bhairav-temple-2025-12-29-13-37-50.jpeg)
2. काल भैरव मंदिर उज्जैन: सुरक्षा के पहरे
नए साल तक यहां 8 से 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया गया है।
मंदिर के आसपास के इलाकों में होटल बुकिंग तेजी से हो रही है। अब कुछ ही होटल बाकी हैं।
यहां 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी और निजी गार्ड तैनात किए गए हैं ताकि लाइन व्यवस्थित रहे।
शिप्रा नदी के किनारे वाहनों को पार्क करने की विशेष जगह बनाई गई है ताकि जाम न लगे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/khajrana-ganesh-mandir-2025-12-29-13-40-04.png)
3. खजराना गणेश इंदौर: रात 11 बजे बंद होगी एंट्री
31 दिसंबर की रात 11 बजे प्रवेश बंद होगा। 1 जनवरी सुबह 4 बजे फिर खुलेगा।
मंदिर परिसर में 90 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
भक्तों के लिए जिक-जैक पैटर्न में चार लाइनें बनाई गई हैं ताकि दर्शन जल्दी हों।
रिंग रोड से सीधे पार्किंग के लिए नया रास्ता तय किया गया है ताकि शहर में ट्रैफिक न फंसे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/ma-baglamukhi-nalkheda-2025-12-29-13-43-43.jpg)
4. आगर के नलखेड़ा की मां बगलामुखी
नलखेड़ा की सभी होटलें बुक हैं। भक्तों को अब जिला मुख्यालय पर रुकना पड़ रहा है।
यहां भी 5 तक वीआईपी प्रोटोकॉल दर्शन बंद कर दिए गए हैं ताकि आम जनता को तकलीफ न हो।
प्रशासन के मुताबिक नए साल पर 4 लाख से ज्यादा भक्त माता के दर्शन करेंगे।
मंदिर का पार्किंग क्षेत्र बड़ा है, फिर भी एक्स्टरा पार्किंग के लिए खाली जमीन चुनी गई है।
ये खबर भी पढ़िए...महाभारत युद्ध के 12वें दिन हुई थी मां बगलामुखी की स्थापना
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/maihar-mata-2025-12-29-13-46-31.webp)
5. मैहर माता मंदिर: सुरक्षा के लिए पुलिस बल
1100 रुपए की सुलभ दर्शन टिकट शुरू की गई है। इसमें प्रसाद और रोपवे भी शामिल है।
गर्भगृह में जाकर दर्शन करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह अलाव, पीने का पानी और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है।
रोपवे के अलावा 12 विशेष गाड़ियां लगाई गई हैं जो भक्तों को ऊपर मंदिर तक ले जाएंगी।
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/15112024/15_11_2024-kanha_national_park_23831484-934384.webp)
6. कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
कान्हा टाइगर रिजर्व में करीब 150 और बांधवगढ़ में 70 से अधिक रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हो चुके हैं।
कोर एरिया की ऑनलाइन टिकटें 10 जनवरी तक पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं।
जंगल के शांत माहौल के लिए 5 जनवरी तक डीजे और पटाखों पर पूरी तरह रोक है।
अवैध शराब और शोर-शराबे को रोकने के लिए नाकों पर आबकारी विभाग की टीमें तैनात हैं।
ये खबर भी पढ़िए...बाघ संरक्षण में कान्हा नेशनल पार्क बना देश का नंबर वन टाइगर रिजर्व
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/29/khajuraho-temple-2025-12-29-13-51-07.jpg)
7. विश्व धरोहर खजुराहो: विदेशियों की पहली पसंद
यहां के फाइव स्टार से लेकर बजट होटलों तक में अब एक भी कमरा खाली नहीं है।
इस साल नए साल पर करीब 20 हजार पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
पश्चिमी मंदिर समूह के पास ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए वहां पार्किंग बंद कर दी गई है।
होटलों में लाइव बैंड, आर्केस्ट्रा और गाला डिनर का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us