धान खरीदी में अनियमितता हुई तो नपेंगे कलेक्टर, सीएम विष्णुदेव साय का फरमान, सेक्रेटरी करेंगे मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कहा कि धान खरीदी में अनियमितता पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने प्रभारी सचिवों को पूरे धान खरीदी अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए।

author-image
Arun Tiwari
New Update
collectors confrence with Cm

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर: इस बार छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी पर सख्ती बरत रही है। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय ने दो टूक कहा कि यदि धान खरीदी में अनियमितता हुई तो कलेक्टरों की जिम्मेदारी तय होगी। सीएम ने प्रभारी सचिवों को धान खरीदी पर पूरी मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में मानसून की उल्टी गिनती शुरू, सर्द हवाओं की एंट्री, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

अंबानी के वनतारा में छत्तीसगढ़ की बाघिन बिजली की मौत, इलाज में देरी पर उठे सवाल

सीएम के निर्देश:

  • कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में सीएम ने दिए निर्देश
  • 15 नवंबर से होगी धान खरीदी
  • कलेक्टरों को धान खरीदी की तैयारियां करने के निर्देश
  • धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार
  • प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश
  • संवेदनशील केंद्रों की करनी होगी गहन निगरानी
  • पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ हो धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था
  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से बढ़ेगी चौकसी
  • अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में करें विशेष निगरानी
  • विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन की हो सुगम व्यवस्था
  • कलेक्टरों को विशेष शिविरों के माध्यम से शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में न छूटें कोई पात्र किसान
  • योजना का लाभ दिलाने समय सीमा निर्धारित कर काम करें कलेक्टर
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की कमिश्नर करें समीक्षा
  • बस्तर और सरगुजा संभाग में संवेदनशीलता के साथ विशेष फोकस करें अधिकारी  

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने बढ़ाई 5 प्रतिशत सैलरी, 14 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: 570 करोड़ की वसूली... कोडवर्ड में होती थी बात, ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे

सरकारी योजनाओं की हो गहन निगरानी

मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ बैठक में चर्चा शुरू हुई। सीएम ने सरकारी योजनाओं के साथ धान खरीदी पर खास फोकस किया।

सीएम ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार। किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर करें पूरा। किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी भी ली। सीएम ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन किया जाए। बता दें कि  1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी धान खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस सीएम विष्णुदेव साय
Advertisment