बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप, बोले-'शराब घोटाले में पूरी भूपेश कैबिनेट संलिप्त'

छत्तीसगढ़ की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
purandar-mishra-congress- attack the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुरछत्तीसगढ़ की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने वोट चोरी, भ्रष्टाचार और पार्टी में अंतरकलह जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

पढ़ें: RPSC ने निकाली जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती, जानें आवेदन, शुल्क और परीक्षा की जानकारी

'कांग्रेस में न संवाद और न ही एकजुटता'

बीजेपी विधायक ने कहा कि “कांग्रेस में न तो संवाद है और न ही एकजुटता। विपक्ष PCC और BCC में यानि बैज कांग्रेस कमेटी और भूपेश कांग्रेस कमेटी में दो फाड़ है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस में हर बात के दो मतलब निकलते हैं। मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की असली नीति है- “मिलकर करेंगे भ्रष्टाचार।”

नक्सल विरोधी अभियान पर सरकार को बधाई

वहीं, प्रदेश में मानसून के दौरान लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की विधायक मिश्रा ने सरकार और केंद्रीय नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री विजय शर्मा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। मिश्रा ने कहा, नक्सलियों का अंत निकट है।

पढ़ें: पीएम किसान योजना: 21वीं किस्त समय पर आएगी खाते में, सरकार के सख्त निर्देश

शराब घोटाले पर कांग्रेस को घेरा

विधायक मिश्रा ने EOW द्वारा शराब घोटाले में दायर चार्जशीट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस के सभी नेता और पूरी कैबिनेट संलिप्त है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की रही है।

 पढ़ें: पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा आरोप: CGPSC को बर्बाद कर रही राज्य सरकार,मांगी CBI जांच

खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

1. कांग्रेस पर 'वोट चोरी' और 'अंतरकलह' का आरोप
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को 'वोट चोरी' और 'भ्रष्टाचार' के मुद्दों पर घेरा है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में न तो आपसी तालमेल है और न ही एकजुटता।

2. 'बैज-भूपेश' गुटों में बंटी कांग्रेस
विधायक मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष दो फाड़ हो चुका है: एक 'बैज कांग्रेस कमेटी' (BCC) और दूसरा 'भूपेश कांग्रेस कमेटी' (BCC)। उन्होंने व्यंग्य किया कि कांग्रेस में हर बात के दो अलग मतलब निकलते हैं।

3. नक्सल विरोधी अभियान पर सरकार की सराहना
पुरंदर मिश्रा ने प्रदेश में मानसून के दौरान भी चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के लिए सरकार और केंद्रीय नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से नक्सलियों का अंत निकट है।

4. शराब घोटाले पर कांग्रेस को घेरा
मिश्रा ने शराब घोटाले में EOW द्वारा दायर की गई चार्जशीट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस के सभी बड़े नेता और पूरी कैबिनेट शामिल है। मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की रही है।

5. सियासी हलकों में हलचल
विधायक मिश्रा के इन आरोपों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। उन्होंने कहा कि शराब नीति में बदलाव कैबिनेट ने ही किया था और अब पूरा घोटाला सबके सामने है। फिलहाल, भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, लेकिन कांग्रेस ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पढ़ें: MP के कई इलाकों में भारी बारिश, क्षिप्रा नदी उफान पर, सड़कें और मंदिर डूबे, भोपाल में गरज-चमक के साथ   झमाझम बरसा पानी

सियासी हलकों में मची हलचल

उन्होंने कहा, शराब नीति में बदलाव कैबिनेट ने ही किया था और अब पूरा घोटाला सामने आ चुका है। कांग्रेस के लिए देश और जनता से ज्यादा अहम भ्रष्टाचार है। मिश्रा के इन आरोपों से सियासी हलकों में हलचल मच गई है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस ने अब तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

corruption  Chhattisgarh Politics News

Chhattisgarh politics | Chhattisgarh Politics Newcorruption s | पुरंदर मिश्रा का विवादित बयान | पुरंदर मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना | शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला | CONGRESS | liquor scam

पुरंदर मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना पुरंदर मिश्रा का विवादित बयान Chhattisgarh Politics News छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला Chhattisgarh politics corruption शराब घोटाला liquor scam CONGRESS