/sootr/media/media_files/2025/09/08/chhattisgarh-prayer-meeting-religious-conversion-arrest-2025-09-08-12-28-25.jpg)
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है। रविवार (07 सितंबर) को ईसाई समाज द्वारा आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के दौरान गरीब और बीमार लोगों को चमत्कारी दवाओं और प्रार्थनाओं के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 22 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें पास्टर समेत 8 लोगों को जेल भेजा गया।
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल
यह मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। यहां एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर ईसाई समाज के लोग प्रार्थना कर रहे थे। जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। उनका कहना था कि सभा में 40-50 हिंदू समाज के लोग थे। इन लोगों को चमत्कार दिखाकर धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था।
गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि ईसाई समाज के लोग अब हिंदू घरों को भी चर्च में बदलने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे गुंडरदेही के ग्राम माहुद बी में एक घर के बाहर 'बेटन हैन चर्च' लिखा हुआ था। यह सब देखते हुए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण मामले की खबर पर एक नजर
|
ये खबर भी पढ़िए...जशपुर में आदिवासी परंपरा बनाम धर्मांतरण, खेतों में भागदंड और क्रॉस का टकराव
22 गिरफ्तार, 8 को भेजा जेल
जानकारी के अनुसार, शिकायत के बाद गुंडरदेही थाना की पुलिस ने 22 लोगों को थाने ले गई। इन लोगों में 8 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं। सभी को SDM न्यायालय में पेश किया गया। यहां 8 लोगों को दोषी करार कर जेल भेजा गया। वहीं बाकी सभी से पूछताछ जारी है।
बिलासपुर में भी धर्म परिवर्तन का आरोप
वहीं, बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और सास पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। महिला का कहना था कि उसका पति पिछले दो-तीन साल से उसे क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए परेशान कर रहा था। उसे मूर्तियों की पूजा करने के बजाय प्रार्थना करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
धर्म परिवर्तन की आशंका पर पचपेड़ी में विरोध
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी में भी प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। यहां हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सभा में हिंदू समाज की महिलाओं और बच्चों को बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
छत्तीसगढ़ धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण तनाव | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मामले | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | 8 लोगों पर धर्मांतरण का मामला दर्ज | छत्तीसगढ़ न्यूज | CG News