/sootr/media/media_files/2025/11/05/chhattisgarh-rajyotsav-surya-kiran-air-show-naya-raipur-2025-the-sootr-2025-11-05-12-56-47.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025के मौके पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) ने बुधवार को ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि पूरा आसमान तिरंगे से भर गया। 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरते हुए जब हवा में तिरंगा बनाते नजर आए, तो हजारों दर्शकों की तालियां गूंज उठीं।
सूर्यकिरण टीम का शानदार एयरो शो
यह एयरो शो सेंध लेक के ऊपर आयोजित किया गया, जो नवा रायपुर के सबसे आकर्षक स्थलों में से एक है। भारतीय वायुसेना की इस टीम ने कई जोखिमभरे और दिल थाम देने वाले हवाई करतब दिखाए- "डायमंड फॉर्मेशन", "हर्ट शेप", और "ट्राईकलर स्मोक ट्रेल" जैसी उड़ानों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम की कमान संभाली और अपने निर्देशन में 9 जेट्स ने एकदम सटीक सामंजस्य के साथ आसमान में नजारे पेश किए।
छत्तीसगढ़ के गौरव: स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल
इस शो की खासियत यह रही कि टीम के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा - “नवा रायपुर की धरती पर उड़ान भरना मेरे लिए गर्व और भावनाओं से भरा क्षण था। बचपन में जिस आसमान को निहारता था, आज वहीं पर देश का तिरंगा उड़ाते हुए देखना अविस्मरणीय है।”
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/05/raipur-air-show-2025-11-05-13-05-32.webp)
फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू बनीं ‘आवाज की कमांडर’
एयर शो के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने जमीन पर मौजूद दर्शकों और उड़ते विमानों के बीच सेतु का काम किया। उन्होंने पूरे शो के दौरान कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली और दर्शकों को हर मूवमेंट की जानकारी दिलचस्प अंदाज में दी।
5 किलोमीटर लंबा जाम, वीआईपी वाहन भी फंसे
कार्यक्रम में लोगों का उत्साह इतना अधिक था कि तेलीबांधा से सेंध लेक जाने वाली सड़क पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आम वाहनों के साथ-साथ कई वीआईपी वाहन भी इस ट्रैफिक में फंस गए। एयरपोर्ट से सत्य साईं हॉस्पिटल तक लगभग यही स्थिति रही। प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कार्यक्रम का उद्देश्य और माहौल
राज्योत्सव के अवसर पर यह एयरो शो न केवल वायुसेना की शक्ति और कौशल का प्रदर्शन था, बल्कि युवाओं को देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास भी। छत्तीसगढ़ सरकार और वायुसेना के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस शो में परिवारों, बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
दर्शक हर करतब पर "भारत माता की जय" के नारे लगाते नजर आए। शो के बाद कई लोग भावुक होकर बोले - “ऐसा नजारा पहली बार देखा… यह सिर्फ शो नहीं, गर्व का अनुभव था।”
नवा रायपुर में उत्सव का माहौल
सेंध लेक के आसपास राज्योत्सव की सजावट, तिरंगे झंडे और लाइव बैंड म्यूज़िक ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। शाम होते-होते झील के ऊपर तैरते जेट्स की परछाइयों और लाइट शो ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के इस खास मौके पर सूर्यकिरण टीम ने न केवल देश की ताकत दिखाई बल्कि प्रदेशवासियों के दिलों में गर्व और देशभक्ति की लहर भी दौड़ा दी। नवा रायपुर का यह एयरो शो आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा, जहां आसमान में उड़ते तिरंगे के साथ पूरा प्रदेश ‘जय हिंद’ के स्वर में गूंज उठा।
- Beta
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us