5 नवंबर को रायपुर में भव्य एयर शो दिखाएगी भारतीय वायुसेना, जुटेंगे 1 लाख लोग, बदलेगा कई फ्लाइट्स का समय

नवा रायपुर का आसमान इस बार देशभक्ति और रोमांच से भर जाएगा। राज्योत्सव के समापन दिवस पर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम अपनी जबरदस्त हवाई कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-rajyotsav-suryakiran-air-show-raipur-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत राज्योत्सव का समापन इस बार एक अनोखे अंदाज में होने जा रहा है। राजधानी नवा रायपुर के सेंध तालाब क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team) रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान हजारों लोग आकाश में उड़ते विमानों और पैराट्रूपर्स के अद्भुत करतब देख सकेंगे।

आकाश में रंग भरेंगे ‘सूर्यकिरण’ के योद्धा

वायुसेना के नौ लड़ाकू विमान और दो हेलीकॉप्टर इस शो का हिस्सा होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत हेलीकॉप्टर फ्लाइट पर शानदार करतबों से होगी। इसके बाद वायुसेना के जवान 8,000 फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग कर आकाश में भारतीय तिरंगे के रंग बिखेरेंगे। मुख्य आकर्षण रहेगा ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ का एयरो शो, जो देश-विदेश में अपनी सटीक फॉर्मेशन फ्लाइंग और रंगीन धुएं से बनाए जाने वाले प्रतीकों के लिए जानी जाती है।

प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने एक लाख से अधिक दर्शक पहुंच सकते हैं।

आम लोग भी देख सकेंगे पूर्वाभ्यास

कार्यक्रम से एक दिन पहले 4 नवंबर को वायुसेना की पूरी टीम सेंध तालाब के ऊपर रिहर्सल करेगी। जिला प्रशासन ने बताया कि आम नागरिक भी रिहर्सल देख सकेंगे, जिससे उन्हें एयर शो की झलक पहले ही मिल जाएगी। इस दौरान टीम के सदस्य अपनी सटीक फॉर्मेशन, लूप्स, रोल्स, हार्ट शेप और ट्रेल कलर्स जैसे रोमांचक करतब दिखाएंगे। वायुसेना की इस टीम के प्रदर्शन को देखकर लोगों में गर्व, रोमांच और देशभक्ति की भावना जागृत होगी।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम मोदी ने किया राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ, पांच दिन जलवा बिखेरेंगे बॉलीवुड सितारे और लोक कलाकार

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती समारोह की तैयारी पूरी,एयर शो के साथ होगी भव्य आतिशबाजी

4-5 नवंबर को डिले हो सकती हैं कई फ्लाइट्स

रायपुर में एयर शो और रिहर्सल की वजह से रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट्स के प्रभावित होने की संभावना है। दोनों दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उड़ानें अस्थायी रूप से डिले या रीशेड्यूल की जा सकती हैं। हालांकि, अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

2 नवंबर को एयरफोर्स की तकनीकी टीम रायपुर पहुंच चुकी है और एयरबेस की सुरक्षा व तैयारी का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान नौ विमानों और दो हेलीकॉप्टरों की तकनीकी जांच की वजह से पांच फ्लाइट्स प्रभावित हुईं- जिनमें लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली की उड़ानें शामिल रहीं।

VVIP, VIP और आम नागरिकों के लिए अलग रूट प्लान

सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सेंध तालाब क्षेत्र तक पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग मार्ग (Routes) तय किए गए हैं-

1. VVIP रूट

जैनम तिराहा → विमानतल तिराहा → सत्य साई हॉस्पिटल → सेंध जलाशय

2. VIP रूट

माना एयरपोर्ट → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → विमानतल तिराहा → स्टेडियम तिराहा → कोटराभाठा कबीर चौक → सेक्टर 12 → सेक्टर 9 → सेक्टर 4 → सेंध जलाशय

पार्किंग व्यवस्था क्रिकेट स्टेडियम के आसपास की गई है।

3. आम नागरिकों के लिए रूट

माना एयरपोर्ट या सेरीखेड़ी ओवरब्रिज की दिशा से आने वालों के लिए
विमानतल तिराहा → स्टेडियम तिराहा → सेक्टर 12 → सेक्टर 9 → सेक्टर 4 → अविनाश उपवन मैदान पार्किंग।

अभनपुर और मंदिर हसौद की दिशा से आने वाले नागरिकों के लिए
नवागांव स्टेडियम टर्निंग → नवागांव रेलवे क्रॉसिंग → परसदा → कोसा मैदान पार्किंग।

प्रशासन ने सभी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित रूट और समय का पालन करें ताकि भीड़ और यातायात व्यवस्था बनी रहे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर श्रमिकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने जारी की 25 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि

ये खबर भी पढ़ें... CG Foundation Day की सिल्वर जुबली पर बोले पीएम मोदी- अब नक्सली झंडा नहीं, तिरंगा लहरा रहा है

आयोजन की विशेषताएं

  • सूर्यकिरण टीम का एयरोबेटिक शो - देश की प्रतिष्ठित फ्लाइंग स्क्वाड्रन।
  • 8,000 फीट ऊंचाई से पैरा जंपिंग और एयरफोर्स फॉर्मेशन फ्लाइट।
  • एक लाख से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था।
  • दिवसीय रिहर्सल (4 नवंबर) का आम जनता को भी मौका।
  • फ्लाइट ऑपरेशन पर अस्थायी असर - सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक।

छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण

जिला प्रशासन का कहना है कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सबसे ऐतिहासिक क्षणों में से एक होगा। आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों की गूंज और नीचे से उमड़ती जनता की जयकार एक साथ गौरव और देशभक्ति की भावना को चरम पर पहुंचा देगी।

CG Foundation Day रायपुर में एयर शो छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
Advertisment