/sootr/media/media_files/2025/11/01/pm-modi-cg-rajyotsav-2025-speech-new-assembly-building-the-sootr-2025-11-01-18-46-09.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज राजधानी नवा रायपुर में भव्य राज्योत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजत जयंती समारोह का शुभारंभ किया और नए विधानसभा भवन का भी उद्घाटन किया। मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।
नए विधानसभा भवन का उद्घाटन और जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण
अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। यह भवन देश के सबसे आधुनिक और डिजिटल विधानसभाओं में से एक है। उन्होंने इस अवसर पर जनजातीय संग्रहालय का भी लोकार्पण किया और कहा कि यह राज्य की आदिवासी संस्कृति, परंपरा और गौरव का प्रतीक बनेगा।
मोदी ने कहा- “75 साल पहले जब हमारे देश ने संविधान को स्वीकार किया, तब छत्तीसगढ़ के अनेक महान नेताओं ने राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। मैं पंडित रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही संत गुरु घासीदास को भी नमन करता हूं, जिन्होंने समानता और मानवता का संदेश दिया।”
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/01/chhattisgarh-foundation-day-2025-11-01-18-52-11.jpeg)
पीएम मोदी ने किया राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ, पांच दिन जलवा बिखेरेंगे बॉलीवुड सितारे और लोक कलाकार
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती समारोह की तैयारी पूरी,एयर शो के साथ होगी भव्य आतिशबाजी
छत्तीसगढ़ी में की संबोधन की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में करते हुए कहा “जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के नमस्कार।”
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के आतंक से मुक्त हो रहा है, अब यहां “लाल झंडे की जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है।” मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं और सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। इन लोगों ने दशकों तक गरीबों और आदिवासियों के साथ अन्याय किया।”
गरीबों और विकास पर केंद्रित रहा भाषण
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार गरीबों की जरूरतों पर केंद्रित है- “हमारी सरकार ने गरीब की दवाई, गरीब की कमाई, गरीब की पढ़ाई और गरीब की सिंचाई पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। छत्तीसगढ़ को आज लोकतंत्र का नया मंदिर मिला है- यह गर्व का क्षण है।” उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाभार्थियों को अपने हाथों से चाबियां सौंपीं और कहा कि “अब हर गरीब का सपना होगा अपना घर।”
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/01/pm-inb-chhattisgarh-foundation-day-2025-11-01-18-52-53.jpeg)
बच्चों से मुलाकात और तीजन बाई से भेंट
अपने दौरे की शुरुआत में पीएम मोदी ने सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित “दिल की बात” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी। मोदी ने एक बच्चे को गले लगाकर उसके स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर श्रमिकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने जारी की 25 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि
CG Foundation Day पर जिला मुख्यालयों में होगा राज्योत्सव,मंत्री,सांसद और विधायक होंगे चीफ गेस्ट
सुरक्षा चाक-चौबंद, अमित जोगी हाउस अरेस्ट
राजधानी रायपुर में पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। विधानसभा परिसर में प्रवेश के दौरान काले कपड़े, बैनर या गमछा लेकर जाने पर रोक थी। इसी बीच जनता कांग्रेस (J) प्रमुख अमित जोगी को “काले कपड़े पहनने” पर हाउस अरेस्ट किया गया, जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध जताया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक की हृदयाघात से मौत भी हो गई, जिससे पुलिस बल में शोक की लहर फैल गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us