60 करोड़ खर्च कर तैयार हो रहा 10 सुइट रूम वाला आलीशान Chhattisgarh गेस्ट हाउस

दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गेस्ट हाउस के निर्माण को देखने पहुंचे। उनके साथ उनके कैबिनेट के अन्य मंत्री भी थे। साय ने निर्देश दिए कि इस गेस्ट हाउस में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और क्वालिटी से किसी तरह का समझौता न किया जाए...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. दिल्ली में छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के नेताओं, अफसरों और अन्य लोगों के ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ आवास गृह का निर्माण किया जा रहा है। इस गेस्ट हाउस पर 60 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए जा रहे हैं। यह गेस्ट हाउस आलीशान और सर्व सुविधा युक्त होगा। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गेस्ट हाउस के निर्माण को देखने पहुंचे। उनके साथ उनके कैबिनेट के अन्य मंत्री भी थे। साय ने निर्देश दिए कि इस गेस्ट हाउस में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए और निर्माण में क्वालिटी से किसी तरह का समझौता न किया जाए। 

गेस्ट हाउस में आलीशान सुविधाएं

छत्तीसगढ़ के अतिथियों के ठहरने के लिए 60 करोड़ 42 लाख की लागत से देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में छत्तीसगढ़ निवास का निर्माण किया गया है। द्वारका के सेक्टर 13 में नए अतिथि गृह छत्तीसगढ़ निवास का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ निवास में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डाइनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए टावर का निर्माण किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ निवास में ठहरने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को भी देखा। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। 

कामकाज की समीक्षा

मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटते ही बड़ी समीक्षा बैठक करने वाले हैं। इस संबंध सीएस को निर्देश दिए जा चुके हैं। सरकार बनने के तीन महीने बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। जिससे सरकार कई अहम नीतिगत फैसले नहीं कर पाई है। अब सीएम विभागवार समीक्षा बैठक कर मंत्रियों का परफार्मेंस जानने वाले हैं। इस समीक्षा के बाद सरकार कई अहम फैसले लेने वाली है। इसके अलावा प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी भी की जा रही है। इसमें आधा दर्जन कलेक्टर और एसपी बदले जाएंगे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के द्वारका में छत्तीसगढ़ निवास Chhattisgarh
Advertisment