/sootr/media/media_files/2026/01/20/chhattisgarh-sahu-samaj-bans-pre-wedding-shoot-2026-01-20-15-46-42.png)
News In Short
- छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने प्री वेडिंग शूट पर रोक लगाई
- फैसला प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया
- बढ़ते दिखावे और फिजूलखर्ची पर चिंता जताई गई
- तलाक रोकने के लिए पारिवारिक काउंसलिंग शुरू होगी
- समाज में सादगी और संस्कार लौटाने पर जोर
News In Detail
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने Pre Wedding Shoot पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला किया है। बैठक में लगभग सभी जिलों से पदाधिकारी पहुंचे। चर्चा में सबसे ज्यादा बात बढ़ते दिखावे और खर्च को लेकर हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी परंपराएं समाज को अपने मूल मूल्यों से दूर कर रही हैं।
दिखावे की संस्कृति पर रोक लगाने की पहल
प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि लंबे विचार के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि प्री वेडिंग शूट से समाज में दबाव बढ़ता है और कई परिवारों की जेब पर असर पड़ता है।
साहू समाज लंबे समय से सादगी और पारिवारिक संस्कारों के लिए जाना जाता रहा है। बैठक में यह भी कहा गया कि दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज की पहचान कमजोर कर रही है।
तलाक रोकने के लिए पारिवारिक काउंसलिंग
बैठक में समाज में बढ़ रहे तलाक के मामलों पर भी चिंता जताई गई। तय किया गया कि परिवारों के बीच संवाद बढ़ाने के लिए काउंसलिंग शुरू की जाएगी। इसका मकसद रिश्तों को टूटने से पहले संभालना और आपसी समझ मजबूत करना है। सामाजिक वरिष्ठ लोग इसमें सक्रिय मदद करेंगे। परिवारों को सीधे मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि रिश्तों में सुधार आए।
सामाजिक एकता और अनुशासन पर जोर
प्रदेश साहू संघ ने साफ कहा कि समाज को कमजोर करने वाली परंपराएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। सभी लोगों से अपील की गई कि वे इन फैसलों का सम्मान करें और समाज सुधार की इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाएं।
प्री-वेडिंग शूट पर यह फैसला समाज में दिखावे और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए एक सकारात्मक कदम है। हालांकि, व्यक्तिगत पसंद और खुशी के लिए फोटो क्लिक करना भी निजी अधिकार है। बेहतर होगा कि केवल सार्वजनिक पोस्ट या दिखावे पर रोक रखी जाए, जिससे समाज में संतुलन बना रहे और व्यक्तिगत आजादी भी सुरक्षित रहे।
ये खबर भी पढ़ें...
Protest | कई बार किया आवेदन, निवेदन, सरकार ने नहीं सुनी तो कर दी हड़ताल | CG News
छत्तीसगढ़ की पेंशन भुगतान में गड़बड़ी एमपी को पड़ी भारी, चुकाने होंगे 10 हजार करोड़
CG के पहले मुख्यमंत्री के बेटे ने भूपेश बघेल पर लगाए आरोप, The Sootr पर पूरा इंटरव्यू जल्द
छत्तीसगढ़ के हमर लैब योजना में 550 करोड़ की गड़बड़ी, तीन कारोबारी गिरफ्तार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us