/sootr/media/media_files/rLbVzpcOKIwKLFBThY2M.jpg)
Chhattisgarh Student Suicide Case : आजकल बच्चों में ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलने की आदत बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन गेमिंग को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए उससे पैसे कमाने का लालच भी दिया जा रहा है। इसी के जाल में फंसकर एक 12 वीं क्लास के छात्र ने आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठाया है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कलिया बनखेता गांव के एक 12 वीं क्लास के छात्र ने फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। वह दिन रात उसी गेम में उलझा रहता था।
मोबाइल गेम के लत में छात्र इतना खो चुका था कि इसमें पैसे खर्च कर और गेम में पैसे लगाकर जीत हार के सौदे भी कर रहे हैं। इसी दौरान इस गेम में वह 25 हजार रुपए हार गया था। इसके बाद छात्र ने माँ-बाप की डांट के डर से मौत को गले लगाने का फैसला किया।
बच्चे ने कमरे का दरवाजा बंद किया और फंखे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जब माँ बच्चे को बुलाने आई तो ये मामला सामने आया। इसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
रिश्तेदारों से भी लिए थे पैसे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छात्र पहले भी गेम में अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर हार चुका था। बार-बार हारने के कारण उसने अपने परिवार वालों के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना में मृतक छात्र का नाम सुमित लकड़ा बताया जा रहा है। उसकी उम्र 18 वर्ष थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
thesootr links
फ्री फायर गेम की लत | पैसे हारने पर छात्र ने किया सुसाइड | Chhattisgarh Student Suicide