मास्साब नहीं करेंगे पशुओं की गिनती, धान खरीदी और हेल्थ शिविरों में भी नहीं लगेगी ड्यूटी

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बच्चों की पढ़ाई की जगह पशु गणना, धान खरीदी, सर्वे, योजनाओं की जानकारी देने जैसे गैर-शैक्षणिक कामों में नहीं उलझाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
chhattisgarh-teachers-exempted-non-academic-duties-order-soon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur:छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बच्चों की पढ़ाई की जगह पशु गणना, धान खरीदी, सर्वे, योजनाओं की जानकारी देने जैसे गैर-शैक्षणिक कामों में नहीं उलझाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है। इसके बाद ये आदेश जारी हो जाएंगे कि चुनाव और निर्वाचन कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार का गैर-शैक्षणिक काम शिक्षकों से नहीं करवाया जाएगा। रज्य में अलग-अलग जिलों में शिक्षक लंबे समय से बच्चों को पढ़ाने के बजाय कई तरह की फील्ड ड्यूटी में लगाए जा रहे हैं। कहीं उन्हें पशु गणना के लिए गांव-गांव भेजा जा रहा था, तो कहीं धान खरीदी केंद्रों पर फोटो अपलोड करने की जिम्मेदारी दी जा रही थी। कई जगह शिक्षकों को फसल कटाई की निगरानी तक कराई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 2003 की लिस्ट में नाम अनिवार्य नहीं

शिक्षक संगठनों का विरोध :

शिक्षक संगठनों ने लगातार इन कार्यों का विरोध किया था। उनका कहना था कि इस तरह की अतिरिक्त ड्यूटी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए विभाग को निर्देश दिया कि शिक्षकों का समय केवल विद्यार्थियों की शिक्षा में लगे। अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला प्रशासन किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाएगा। आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... डीपीआई ने बंद शिक्षण शुल्क का ब्यौरा न मिलने तक अटकाया वेतन, अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षक नहीं मना पाए त्यौहार

सीजी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होकर दें अपनी राय

50fa1383-466

ये काम भी करते हैं मास्साब :

बलरामपुर में रोजगार गारंटी योजना में,कवर्धा में खेतों की फोटो खींचने की ड्यूटी,रायपुर में पेड़ लगाकर फोटो खींचकर भेजने की ड्यूटी,कुत्ते की जानकारी, पालतू है या आवारा,ओबीसी सर्वेक्षण,राशन कार्ड बनाने में ड्यूटी,बस्तर में तेंदूपत्ता खरीदी में ड्यूटी,ओडीएफ योजना में शीट वाले शौचालय की गिनती,पशु गणना में गाय, भैंस, बकरी गिनने की ड्यूटी,धान खरीदी के दौरान मंडी में ड्यूटी,आयुष्मान कार्ड का फार्म भरने की ड्यूटी,किताबों की स्कैनिंग कर जानकारी भेजना,समस्या निवारण शिविर में उपस्थिति,महतारी वंदन योजना ड्यूटी,मतदाता जागरुकता अभियान,ग्राम सभा व अन्य सभा में ड्यूटी,आपदा प्रबंध समिति में ड्यूटी,सिकलसेल अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सर्वे  शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh में होने वाली शिक्षकों की भर्ती शुरु होते ही घिरी विवादों में ! क्यों उठे सवाल ?

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश प्राइमरी शिक्षक को करना होगा एक कोर्स, वरना चली ना जाए नौकरी ?

  • Beta
Beta feature
छत्तीसगढ़ Raipur छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव
Advertisment