/sootr/media/media_files/2025/10/30/new-role-for-vyapam-2025-10-30-16-56-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ व्यापमं ने अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान कपड़ों के रंगों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। व्यापमं ने यह कदम नकल रोकने और परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए उठाया है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (Rural Health Coordinator) परीक्षा से यह नियम लागू किया जाएगा। यह परीक्षा आने वाले 9 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
व्यापमं ने जारी किया कलर कोड
अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में केवल हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा। व्यापमं ने कुछ रंगों के कपड़ों पर बैन लगा दिया है। इन रंगों में काले, नीले, हरे, गहरे चॉकलेटी और मैहरून रंग शामिल हैं। अगर अभ्यर्थी इन रंगों के कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं, तो उन्हें परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
व्यापमं ने निकाली जूनियर और डिप्टी मैनेजर की भर्ती... 7 सितंबर को होगी परीक्षा
एडीईओ भर्ती परीक्षा में 100 सही सवाल भी नहीं पूछ पाया व्यापमं, अभ्यर्थी परेशान
इस बदलाव के पीछे की वजह
पहले कुछ परीक्षाओं में नकल और अनुशासनहीनता के मामले सामने आए थे। खासकर, 13 जुलाई 2025 को पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में बिलासपुर के एक केंद्र पर नकल की घटना घटी थी। इसके बाद से व्यापमं ने नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं। इन बदलावों में कपड़ों के रंगों के बारे में भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस परीक्षा में गहरे रंग के कपड़े पहनकर आने पर कई अभ्यर्थियों से विवाद भी हुआ था। इसे देखते हुए व्यापमं ने यह कदम उठाया।
| भर्ती परीक्षाओं में व्यापमं के नए कलर कोड को ऐसे समझें
 | 
क्या है नया नियम?
व्यापमं ने अब यह स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा। यह नियम खासकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा के लिए लागू किया गया है। जो 9 नवंबर, 2025 को होने जा रही है। व्यापमं ने परीक्षा से पहले ही कलर कोड जारी कर दिया है। ताकि कोई भी अभ्यर्थी इस नियम का उल्लंघन न कर सके।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती, 4 हजार 708 पदों पर होगी, CG Vyapam करवाएगा परीक्षा
मध्यप्रदेश में मिल रही सरकारी नौकरी, MP NHM Vacancy में होगी इतने पदों पर भर्ती, करें अप्लाई
3 नवंबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 3 नवंबर 2025 को जारी होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर 10:30 बजे से पहले पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी दिखाना होगा। इस पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2025/06/13/2025-06-13t133537451z-untitled-design.jpg )
 Follow Us
 Follow Us