छत्तीसगढ़ के मौसम ( Chhattisgarh Weather ) ने अचानक करवट ले ली है, भीषण गर्मी और तपती दुपहरी अचानक ठंडक और खुशनुमा मौसम में बदल गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात तेज बारिश के साथ 50-60 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चली है। बीते 24 घंटे में बस्तर संभाग, कांकेर, रायपुर समेत सरगुजा संभाग में जमकर बादल बरसे हैं। इसकी वजह से मौसम में ठंडक घुल गई है। साथ ही यहां का तापमान भी कम हुआ है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बीते पांच घंटों में तापमान 10 डिग्री तक गिरा है, वहीं बस्तर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया।
ये खबर पढ़िए... Mahadev Satta App : शेयर मार्केट में किए एक हजार करोड़ रुपए निवेश, SEBI करेगी जांच
मौसम विभाग का अलर्ट
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने छत्तीसगढ़ में कई जिलों में पांच दिन ( 13 मई से 17 मई तक ) ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert ) तो कहीं येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश के साथ गरज चमक और तेज हवा चलने की संभावना है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में कुछ स्थानों पर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है।
रविवार में इतना रहा तापमान
रविवार दिन में बादल छाए रहने के बाद देर रात बस्तर जमकर भीगा और 60 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसी तरह कांकेर, रायपुर और सरगुजा में कुछ जगह हल्की बारिश हुई। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा, वहीं शाम 7 बजे पारा 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात 8:30 बजे पारा 25 डिग्री के नीचे आ गया। यह सामान्य से कम था। बस्तर में रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। कई अन्य जिलों में भी पारा सामान्य से 4 डिग्री तक कम दर्ज किया गया।
ये खबर पढ़िए... Rewa child Kidnapping case : 37 लाख रुपए में बेचे गए 6 माह के मासूम की अजब कहानी
छत्तीसगढ़ का मौसम | rain yellow alert | yellow and orange alert in many districts | Chhattisgarh Temperature | छत्तीसगढ़ का तापमान